डा •भीमराव अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम के लिए बैठक सम्पन्न

भदोही ।। भदोही जनपद मे बाबा साहब डा0भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस दिनांक 14 अपै्रल 2018 को समारोह के रूप में मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा/मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह/अपर पुलिस अधीक्षक डा0संजय कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार कक्ष में आयोजित की गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा ने कहा कि प्रातः 8बजें से 10बजें तक समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति, छात्रावास ज्ञानपुर में निवासरत छात्र एवं छात्राओं के बीच बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जीवनवृत एवं दलितों के उत्थान के प्रति किये गये कार्यो की परिचर्चा/वाद विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को पारितोशिक के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जायोगा। इसे अतिरिक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला क्रीडा अधिकारी व जिला युवा कल्याण अधिकारी  के द्वारा बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर से सम्बन्धित विचारो के स्लोगन अािद के साथ पैदल रूट मार्च का आयोजन किया जायेगा जो बी0आर0सी0 से हरिहरनाथ, दुर्गागंज तिराहा से होते हुए पशु अस्पताल ज्ञानपुर में सम्पन्न होगा। 10ः30बजें से अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत ज्ञानपुर के द्वारा नगर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देकर नगर में साफ-सफाई दुरूस्त करायेगे। प्रातः 11बजें कलेक्टेªट मुख्यालय सभागार कक्ष में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर जिलाधिकारी द्वारा माल्यापर्ण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। 11ः15बजें मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक के द्वारा बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जीवनवृत्त दलित उत्थान एवं भारत के संविधान पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसके सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारी को भी आयोजन किये जाने हेतु अपने स्तर से निदेशक के द्वारा अपने स्तर से सूचित करके उसकी एक सूची सम्बन्धित को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि सहभागिता प्रत्येक विकास खण्ड की समान रूप से हो। उपरोक्त के अतिरिक्त इस कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय/प्राचार्य डायट अपने-अपने की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय/प्राचार्य डायट अपने-अपने विद्यालय से एक छात्र एवं एक छात्रा के साथ उनके विचारो से अवगत कराने हेतु गोष्ठी में सहभागिता अवश्य कराये। बाबा साहब डा0भीमराव अम्बेडकर की 128वीं जन्मतिथि को राष्ट्रीय समरसता दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भरत लाल गौंड, सी0डी0पी0ओ0, एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट