भिवंडी लोकसभा में भाजपा के डॉक्टर सेल ने की बैठक

कल्याण ।। भाजपा वैद्यकीय सेल ठाणे पालघर बिभाग अध्यक्ष डॉ अमित गर्ग द्वारा कल्याण पश्चिम में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा मे सैकड़ो की संख्या में डॉक्टर व उनके सहयोगियों उपस्थित थे जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में महायुति के उम्मीदवार कपिल पाटिल भी मौजूद थे गर्ग ने कहा कि हम तथा हमारी संस्था से जुड़े सभी लोग भाजपा के साथ है। कपिल पाटिल ने कहा कि डाक्टर लोगों के हाथ मे मरीजो का नब्ज रहता है और कौन सा नब्ज कब दबाना है जिससे मरीज ठीक हो जाये ये डॉक्टर को ही मालूम रहता है।उसी तरह इस लोकसभा मे किसका नब्ज दबाना है और किसका नही ये तो डॉक्टर लोग तो बखूबी जान रहे है वही भिवंडी लोकसभा में आघाडी के उम्मीदवार सुरेश टावरे उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे है यह चुनाव जीतना उनके लिए इतना आसान नही रह गया है ।

  डॉक्टर गर्ग ने सभा को संबोधित करते  हुए कहा कि डॉक्टर समाज के बैक बोन है यानी रीड की हड्डी । जब रिड की हड्डी ही डॉक्टर महायुति के साथ है तो फिर क्या चिंता है। विदित हो कि पिछली बार कपिल पाटिल चुनाव जीत गए थे परंतु इस बार उनके सामने आघाडी के उम्मीदवार सुरेश टावरे के होने से उनकी मुश्किलें बढ़ गयी है और यह चुनाव जीतना उनके लिए इतना आसान नही रह गया है । इस मौके पर डॉक्टर स्वप्निल कुलकर्णी,डॉक्टर विष्णु भोईर,डॉक्ट दीपक तेलवने, डॉ. प्रशांत पाटिल,डॉ. अमित बोट कोंडले,डॉ. शोभा पाध्ये व डॉ. हेमंत मिश्रा सहित सैकड़ो डॉक्टर मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट