मदरसा तक़वा गर्ल्स इस्लामिक स्कूल में होगा आयोजन

रिपोर्ट-हैदर संजरी 

भदोही ।। मुक़द्दस हज ए सफर पर इस वर्ष जाने वाले 89 हुज्जाज एकराम का टीका करण 28 अप्रैल को जलालपुर तक़वा गर्ल्स इस्लामिक  शिविर आयोजित होगा।मंगलवार को समिति ने स्टेशन रोड स्थित कालीन निर्यातक हाजी सौदागर अली अंसारी के आवास पर बैठक कर हज यात्रियो को ट्रेनिग दिये जाने की तैयारी पर चर्चा किया गया। समिति के सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन ने कहा कि आज़मीने हज का प्रशिक्षण 28 मई को सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगा।प्रशिक्षण शिविर में नीजी तौर से जाने वाले हुज्जज भी शिरकत कर सकते है।आज़मीने हज को प्रशिक्षण राज्य हज समिति के मास्टर ट्रेनर मौ.नजम अली, जुनैद अली, मो.इमरान व जिला ट्रेनर हाजी आजाद खान  प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण एलईडी द्वारा हज कमेटी ऑफ इंडिया एवं उ.प्र.हज कमेटी के निर्देशानुसार दी जायेगी।हाजी शाहिद हुसैन ने कहा कि ज़िले के सभी आज़मीने हज समय से प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुँच कर हज सम्बंधित अरकान कि जानकारी हासिल करें।वहीँ समिति के प्रदेश महा सचिव मौलाना सुहैब आलम नदवी ने कहा कि आज़मीने हज का टीकाकरण एवं पोलियो कि खुराक ईद के एक सप्ताह के बाद दी जायेगी बैठक कि अध्यक्षता करते समिति के संरक्षक हाजी सौदागर अली अंसारी ने बताया की प्रशिक्षण शिवर के मुख्य अतिथि हज कमेटी ऑफ इंडिया के सदस्य डा. इफ़्तेख़ार अहमद जावेद होंगे। ।बैठक में हाजी इमाम बेग, हाजी हबीबुल्लाह अंसारी, जाहिद अंसारी, आदि ने भी विचार व्यक्त किय।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट