वाराणसी से दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नामांकन पत्र दाखिल

वाराणसी ।। वाराणसी से आज देश के प्रधानमंत्री श्री दामोदर दास नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन पत्र दाखिल करने में एनडीए के घटक दलों के कई नेता दल मौजूद रहे जिसमें उद्धव ठाकरे रामविलास पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमित शाह के अलावा सैकड़ों बीजेपी के सांसद और विधायक मौजूद रहे नरेंद्र मोदी जब नामांकन करने जा रहे थे तो पूरा कचहरी परिसर एकदम जाम था हजारों की संख्या में बीजेपी के समर्थक पूरा मोदी मोदी घर घर मोदी के नारे से पूरा कचहरी परिसर गूंज रहा था नामांकन पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक के रूप में डोम राजा परिवार के सदस्य जगदीश चौधरी बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुभाष गुप्ता पाणिनि कन्या महाविद्यालय की अध्यापिका अन्नपूर्णा शुक्ला और इसके अलावा डॉक्टर राम शंकर पटेल को भी प्रधानमंत्री ने अपना प्रस्तावक बनाया था एक तरह से प्रधानमंत्री ने नामांकन प्रस्तावक के रूप में जिन जिन लोगों का चयन किया उससे कई तरह के जाति वर्ग के वोटों का साधने का काम प्रधानमंत्री ने किया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट