यात्रा में भगवान शिव के 19 अवतार, दर्शन के लिये राजधानी में उमड़ी भीड़

लखनऊ ।। राजधानी में आज निकली भगवान शिव की यात्रा में 19 अवतारों के दर्शन के लिये भारी भीड़ उमड़ी। भगवान शिव के 19 अवतारों को देखने के लिये लखनऊ में इंजीनियरिंग. काॅलेज चैराहा, मडियोओ पेट्रोल पंप के पास, शिव मंदिर (विकास नगर), विकास नगर, राम राम बैंक चैराहा, क्लासिक रेस्तरां (महानगर), कपूरथला चैराहा और पाॅलीटेक्निक आदि स्थानों पर भगवान शिव के विभिन्न देखने के लिये लोगांे का जमघट लगा रहा। इंटरैक्टिव कैंटर गतिविधि के माध्यम से भगवान शिव के 19 महान अवतार पिप्लाद, नंदी, वीरभद्र, भैरव, अश्वत्थामा, शरभावतार, गृहपति, दुर्वासा, हनुमान, वृषभ, यतिनाथ, कृष्णदर्शन, ब्रह्मचारी, भिक्षुवर्य, सुरेश्वर, किराट, सुनवर्तक, यक्षेश्वर और अवधूत आदि प्रदर्शित किये गये। 

भगवान शिव के अवतारों और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ के बारे में जानने के लिये स्थानीय लोगों में गहरी दिलचस्पी दिखाई। यहां पर लोगांे से भगवान के अवतारों के बारे सवाल पूछे गये और सही जवाब देने वाले लोगांे को उपहार भी दिये गये। इस गतिविधि की सफलता को देखते हुए, भगवान शिव की यात्रा अब कानपुर और लखनऊ के बाद प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत जैसे अन्य शहरों में जायेगी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर चल रहे शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ को खासी लोकप्रियता मिली है। इस शो में भगवान शिव के रूप में मलखान सिंह और पार्वती के रूप में आकांक्षा पुरी का अभिनय शानदार है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट