इंटर एवं हाई स्कूल की परीक्षा में जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर, भदोही ।। जनपद के नगर पंचायत अंतर्गत ग्राम सभा मुकुंदणपट्टी के सुरेश कुमार मौर्य के होनहार पुत्र रोहित कुमार मौर्य ने जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर टापर होकर स्कूल व क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। छात्र रोहित ने बताया कि आगे चलकर कमिश्नर बन कर देश व समाज की सेवा करने की प्रबल इच्छा है । जनपद में सर्वोच्च अंक पाकर विद्यालय, गांव ही नहीं बल्कि क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है । जिससे क्षेत्र व गांव में खुशी का माहौल कायम रहा । वहीं खमरिया चेयरमैन नंद कुमार मौर्य व सपा नेता कुंवर प्रमोद चंद्र मौर्य ने जहां रोहित को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी अपना आशीर्वचन दिया।बताया गया कि इसी प्रकार ज्ञानपुर नगर क्षेत्र के ग्राम सभा डबका निवासी पत्रकार उमेश मौर्या के होनहार पुत्र अमन मौर्य ने जनपद में 82.07 अंक प्राप्त कर जनपद में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उसकी अंतिम इच्छा है कि वह कृषि वैज्ञानिक बनेगा।

सफल छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

यू.पी. बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जिले के टॉपर छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार के तरफ से सम्मानित किया गया ।ऊंज क्षेत्र के खरगापुर में स्थित किस्मत देवी मानिक लाल त्रिपाठी इंटर कालेज में आज  परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।जिसमें विद्यालय छात्रों ने बताया कि परीक्षा में सफल होने का श्रेय विद्यालय के सभी अध्यापको को जाता है।जो हम सभी छात्रों को  अच्छे से विषयो को तैयार कराने में अपना पूर्ण सहयोग दिया है ।विद्यालय के छात्रों ने यह भी कहा कि अभी जो भी हाइस्कूल व इंटर परीक्षा देंगे उन्हें अभी से अच्छे तैयारी करनी चाहिए ताकि वे अपने माता पिता और गुरु का सम्मान बढ़ा सके।तो वही सम्मानित छात्राओं ने यह भी कहा की हम आगे भविष्य में सिविल सर्विश की तैयारी करना चाहती है ।जिसमे श्वेता त्रिपाठी, खुशी त्रिपाठी, प्राची, साक्षी, श्वेता सिंह,आरती पाण्डेय,ख़ुशी पाण्डेय, सुमित त्रिपाठी और सृजन को कालेज के प्रबन्धक विजय शंकर त्रिपाठी ने बच्चों को मेडल व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अजय तिवारी, विजय शंकर, आद्या शंकर, रामकृष्ण और अर्चना पाण्डेय आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट