मजदूर दिवस पर सरकार राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे -रामरक्षा

रिपोर्टर-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज,भदोही ।। स्वर्णकार समाज सेवा समिति की एक बैठक समाज के प्रदेश अध्यक्ष रामरक्षा सेठ के आवास पर हुई| जिसमें मजदूर दिवस कामगार दिवस के रुप मे मनाते हुए अवकाश घोषित करने की मांग की गई।प्रदेश अध्यक्ष की  अध्यक्षता में एक मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विस्तृत चर्चा की गई मजदूर दिवस  को कामगार दिवस के रूप में मनाते हुए हुए श्री सेठ ने कहा कि स्वर्णकार समाज में 80% लोग मजदूरी के कार्य से जुड़े हुए हैं।कहा कि कामगार मजदूरो व स्वर्ण कार समाज की तरफ कोई विशेष ध्यान नहीं दे पा रही है जिससे समाज का  आर्थिक स्तर घट रहा है।मजदूर दिवस पर  अवकाश घोषित करने की मांग की कहा कि आज के दिन जगह जगह मजदूर दिवस का आयोजन किया जाता है लेकिन दिवस मनाने से मजदूरो का भला नही हो सकता इसके लिए योजना बना कर उनको लाभान्वित कराना होगा। इस मौके पर बृजलाल सेठ कन्हैयालाल सेठ गुल सेठ अंकित सेठ पप्पू सेठ चंदन सेठ ओम प्रकाश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। बैठक का संचालन पूर्व सभासद अरुण सोनी ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट