प्रधानमंत्री की गोपीगंज में सभा जाम से स्थित घंटों रही बदतर, वाहनों की लंबी लगी कतारें.

गोपीगंज, भदोही।

गोपीगंज बाजार से सटे औराई विधानसभा क्षेत्र के अल मऊ हाल्ट पर आज रात 9:00 बजे आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के पश्चात दिनभर भदोही ज्ञानपुर गोपीगंज औराई माधोसिंह  घोसिया बहुल  आबादी वाले क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनी रही। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई ढील ना हो कहीं कोई चूक ना हो इस स्थित परिस्थित को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों एवं पास पड़ोस के जिला जौनपुर मिर्जापुर वाराणसी इलाहाबाद हडिया प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से लेकर भदोही क्षेत्र से लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए भदोही औराई वाया मिर्जापुर मार्ग वाराणसी इलाहाबाद वाया वाराणसी जौनपुर जंघई मार्ग मिर्जापुर से जिला मुख्यालय ज्ञानपुर होते हुए जौनपुर आजमगढ़ जाने वाले मार्ग को चारों तरफ से यातायात सुविधा को प्रधानमंत्री की सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर रोक दिया गया था। इससे सड़कों पर भारी संख्या में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। प्रधानमंत्री की सभा के पश्चात बहाल की गई यातायात सुविधा जैसे ही खुली चतुर्दिक बीच में जाम की स्थिति बनी रही और यातायात घंटों बाधित रहा बाहर से आए हुए पुलिस और पीएसी के जवानों के चले जाने तथा क्षेत्रीय पुलिस बल की कोई उचित व्यवस्था ना होने से दिन भर जाम के झाम से नागरिक जूझते और परेशान होते रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट