वाराणसी चेतगंज के एक होटल में 32 वर्षीय शिल्पा की गला दबाकर हत्या हत्या के शक में दोस्त को उसके पति पर शक

वाराणसी चेतगंज थाना क्षेत्र के जगतगंज स्थित एक होटल में सोमवार की दोपहर दिल्ली की इवेंट मैनेजर 32 वर्षीय शिल्पा की गला दबाकर हत्या कर दी गई पुलिस को महिला की दोस्त को उसके पति पर शक है सीसी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रही है पुलिस के अनुसार दिल्ली के विनोद नगर की रहने वाली शिल्पा एक इवेंट कंपनी में मैनेजर थी वह बनारस में 8 मई को साथी कर्मचारी हेमलता 27 के साथ किसी शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी और जगतगंज स्थित होटल टीवी लाइन के कमरा नंबर 102 में रुकी थी इसी बीच 10 मई को हेमलता का पति नसीम आया तो दोनों कमरा नंबर 203 में चले गए सोमवार की सुबह हेमलता व नसीम ने होटल से चेक आउट कर दिया वही काफी देर तक जब शिल्पा और उन से बाहर नहीं निकली तो होटल प्रबंधक ने कमरा खुलवाया पता चला कि शिल्पा का हाथ पैर बिस्तर पर बना हुआ था और मृत पड़ी थी तत्काल पुलिस को सूचना दी गई शिल्पा का पति अमित किसी होटल में कार्य करता है क्टर चेतगंज प्रवीण कुमार ने बताया कि शिल्पा के परिजनों को सूचना दे दी गई है और सबको पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी फिलहाल होटल में लगे सीसी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया पुलिस को हेमलता और उसके पति पर शक है पुलिस दोनों के बारे में पता लगाने में जुटी है वह कहां गए साथ ही कंपनी में हेमलता से के बारे में जानकारी ले रहे हैं होटल के प्रबंधन के अनुसार शिल्पा किसी ना किसी कार्यक्रम को कराने बनारस आती थी और होटल में होटल रेडीसन के अलावा बाबतपुर में भी कोई कार्यक्रम था इसकी जिम्मेदारी कहीं हत्या करवाने के लिए तो नहीं बुलाया पुलिस को हेमलता और नसीम के रिश्ते पर शक है होटल प्रबंधन को हेमलता के बीच काफी अंतर होने से रिश्ते पर सवाल खड़ा हो रहा है कि हत्या को नहीं बुलाया था पुलिस के माध्यम से उनके अलावा दूसरा कोई शिल्पा के कमरे में नहीं गया फिलहाल पुलिस जांच कर रही है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट