मेडिकल स्टोरों पर ड्रग इंस्पेक्टर का छापा दो संदिग्ध नमूने मिले दुकान निरस्त की संस्तुति

ज्ञानपुर,भदोही ।। जिला में नकली दवाओं की बिक्री तेजी से फल फूल रहा है।इसकी जानकारी शनिवार को मेडिकल स्टोरों की जांच करने आये ड्रग इस्पेक्टर अमित कुमार बंसल ने स्वयं दी।ड्रग इस्पेक्टर इंदिरामिल स्थित एक थोक दवा विक्रेता के दुकान में औचक छापेमारी की।छापेमारी में दुकान मालिक नही मिला।दो 20 वर्षीय युवक मिले जिनके पास फार्मासिस्ट की डिग्री नही थी।अधिकारी ने चार संदिग्ध औषधि दवाओं के नमूने लिये जिसमें दो नमूने नशे के इस्तेमाल में आता है।अधिकारी ने बताया कि थोक दुकान पर क्रय विक्रय का कोई रिकॉड नही मिला।अधिकारी ने बताया कि एक माह में चार नकली दवाओं के जांच आने के बाद आज की कार्यवाही की जा रही है।अधिकारी ने बताया कि पूर्व में शिव टाकिज स्थित एक मेडिकल स्टोर से लिए गये नमूने नकली मिले तथा दुकानदार ने लिखित बताया कि यह दवाएं इंदिरामिल थोक दुकानदार से लिया गया है।ड्रग इस्पेक्टर ने बताया कि नकली दवाओं के तार रुड़की से भी जूटा है।जांच चल रही है।कड़ी कार्यवाही प्रक्रिया में है।जिले में नकली दवाओं के क्रय व विक्रय करने वालो को तेजी से चिंहित किया जा रहा है।बताया कि इंदिरामिल थोक दवा दुकानदार का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया सहित मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही पर कार्य हो रहा है।जनपद में नकली दवाओं की बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल ने भदोही नगर के इंदिरा मिल वेद मेडिकल एजेंसी व स्टेशन रोड के परमहंस मेडिकल एजेंसी पर छापेमारी की ।ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल के मुताबिक दोनों मेडिकल स्टोर से संदिग्ध नकली दवाओं के नमूने लिए गये ,उन्होंने बताया कि नकली दवाओं के क्रय विक्रय करने वाले मेडिकल स्टोरो को चिन्हित किया जा रहा है ।दोषी पाए जाने वाले मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया जायेगा व मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान भदोही शहर के कई मेडिकल स्टोर संचालको में हड़कंप की स्थित बनी रही। मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई के पश्चात ड्रग इंस्पेक्टर अमित कुमार बंसल  ने मारा छापा ,तो केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन भदोही ने उक्त पेसे से जुड़े मेडिकल एजेंसी संचालकों को जागरुक करते हुए जनपद मे लगातार ड्रग ईस्पेक्टर अमित कुमार बंसल ने लगातार बिना लाईसेंस के कई दुकान को सीज भी किये और भदोही जनपद मे एसा माना जा रहा है अब तक कई ड्रग ईस्पेक्टर आये लेकीन इतनी बड़ी कार्यवाही नही हुई थी शनिवार को भदोही मे जनपद में नकली दवाओं की बिक्री की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने भदोही नगर के इंदिरा मिल वेद मेडिकल एजेंसी व स्टेशन रोड के परमहंस मेडिकल एजेंसी पर छापेमारी की ।ड्रग इंस्पेक्टर बंसल के मुताबिक दोनों मेडिकल स्टोर से संदिग्ध नकली दवाओं के नमूने लिए गये ,उन्होंने बताया कि नकली दवाओं के क्रय विक्रय करने वाले मेडिकल स्टोरो को चिन्हित किया जा रहा है ।दोषी पाए जाने वाले मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया जायेगा व मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।इस संबंध में भदोही जनपद के केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारि  पारस यादव व अशोंक श्रीवास्तव आदि लोगो ने कहा है की जनपद में नकली दवाओं के क्रय विक्रय के कार्य बहुत ही व्यापक मात्रा में हो रहा है।जिससे  आने वाले समय मे ड्रग विभाग बहुत ही कठोर कार्यवाही करने जा रहा है जिससे वे सभी केमिस्ट मित्रो को परेशानी का सामना पड़ सकता है।आप सभी लोग बिना बिल का कोई भी दवा न खरीदे न बेचे अन्यथा आपके परेशानी में केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्टएसोशिएशन किसी भी प्रकार मदद नही कर पायेगा कुछ कथित लोगो द्वारा केमिस्ट भाइयो को गुमराह किया जा रहा है कुछ लोग नेता बनने की कोशिश में लगे है।लेकिन  अपने क्रय- विक्रय को बिल्कुल नियम अनुसार करे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट