बिदुपुर प्रखण्ड के चकसिकंदर कल्यानपुर पंचायत के आंगनवाडी़ केंद्र, चकजैनव,केंद्र संख्या 20 मे पोषण अभियान कार्यक्रम का आयोजन

जमुई ।। पोषण अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बिदुपुर प्रखंड के चकसिकंदर कल्याणपुर पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र,चक जैनव, केंद्र संख्या 20, पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया ।जिसमें जिला अध्यक्ष सह् आंगनवाड़ी सेविका सविता कुमारी के द्वारा हरी पत्तेदार साग सब्जी ,दूध, दाल, अंडा, मौसमी फल, चना, गुड़, मूंग ,आदि  कलश सजाकर, मोमबत्ती जलाकर, पूरे विधि-विधान से नए तरीके से स्टॉल (प्रदर्शनी )लगाकर ,गाना बजाना के साथ प्रचार- प्रसार कर मुंह जूठीकरण का रस्म किया गया! जिसमें अनिकेत कुमार ,पिता संजीत कुमार ,माता अल्का कुमारी को खीर खिला कर इस रस्म को किया गया ।सविता कुमारी के द्वारा स्टॉल के माध्यम से बच्चों के माता पिता उपस्थित सभी ग्रामीण को बताया गया कि 6 माह पूरे होने पर बच्चों को मां के दूध के साथ साथ उपरी आहार देना सुनिश्चित करें। ऊपरी आहार अर्ध  ठोस होना चाहिए ,जिससे बच्चा आसानी से निकल सके। खाने में साग सब्जी, दूध ,दाल,फल का जरूर सेवन  कराएं। बच्चे के शारीरिक मानसिक विकास के लिए छह माह के बाद उपरीआहार देना बहुत जरूरी है। साथ ही साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दें। सविता कुमारी के द्वारा किए गए हर कार्य को ग्रामीणों द्वारा बहुत ही सराहा गया। जिसके उपरांत सविता कुमारी के द्वारा दो लाइन कहा गया कि, कामकाजी महिला का काम चलता रहे, मां के दूध से बच्चा पलता है ।आज के दिवस में आंगनवाड़ी सहायिका प्रीति कुमारी, सुषमा कुमारी, गुड़िया देवी, अशर्फी देवी ,मिन्ता देवी, रूपम कुमारी, पूनम कुमारी,राजकुमारी, कुणाल किशोर विजय कुमार रामदयाल राय नरेश राय राम शंकर राय सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट