पूर्व प्रधान मंत्री स्व.राजीव गांधी की 28 वीं पुण्य तिथि को कांग्रेस जनो ने बलिदान दिवस के रुप में मनाया

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

भदोही ।। कांग्रेस जिला इकाई ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 28 वीं पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रुप में मनाया।मशाल रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में कांग्रेसियों ने सर्व प्रथम स्व.गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर तत्पश्चात एमबीएम में गरीब मरीजो में फल वितरण हुआ।कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारो व नीतियों को आत्मसात करने का आह्वान किया।कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि स्व.राजीव गांधी के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता। आतंकवाद का उन्होंने हमेशा विरोध किया। 21वीं सदी का सपना सबसे पहले राजीव गांधी ने ही देखा था। उनका सपना था कि भारत आर्थिक, राजनीतिक, विदेश नीति में अव्वल रहे।जिलाध्यक्ष ने कहा कि मतदान सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष के युवाओं को मतदान करने का अधिकार, सहित पंचायती राज को सवैधानिक दर्जा दिलाना उन्ही की देन है।सरकारी कर्मचारियों के लिए 1989 में 5 दिन काम का प्रावधान भी लागू किया. ग्रामीण बच्चों के लिए प्रसिद्ध नवोदय विद्यालयों के शुभारंभ का श्रेय भी राजीव गांधी को जाता है। 21 वीं सदी का सपना राजीव गांधी के भाषणों में हमेशा 21वीं सदी में प्रगति का जिक्र हुआ करता था। उन्हें विश्वास था कि इन बदलावों के लिए अकेले तकनीक ही सक्षम है। उन्होंने टेलीकॉम और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर्स में विशेष काम करवाया। तकनीक क्रांति के बीज बोने का श्रेय भी उनको जाता है।इस अवसर पर मसूद आलम वसीम अंसारी,डा.निजामुद्दीन मंसूरी, नूर आलम, परवेज अंसारी, नेहाल खां, शाबान करीमी, स्वालेह अंसारी, शहनवाज अंसारी, नियामत अली, अब्दुल रब, बद्री पटवा, करम चंद्र बिंद, अरशद मलिक, रमाशंकर बिंद, हरिशंकर यादव, राजनरायण यादव, मनोज यादव. अफसर हाशमी, समरजीत यादव, एजाज अंसारी, शफीक अंसारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट