गैस सिलेंडर में आग लगी दो झुलसे, पचास हजार नगद समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख

गोपीगंज ,भद़ोही। घर आए मेहमानों के लिए नाश्ता बनाने की तैयारी में रसोई घर के गैस सिलेंडर में लीकेज के चलते आग लग जाने से नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गई। आग बुझाने के प्रयास में झुलसे दो लोगों को जिला चिकित्सालय महाराजा चेतसिंह में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र गोपीगंज के घाटमपुर भोपतपट्टी गांव में कच्चे मकान में रसोई गैस का रिसाव होने से आग लग गई।  आग लगते ही खाना बना रही युवती जान बचाकर बाहर भागी। शोर सुनकर जब तक कुछ लोग आग बुझाने जाते, आग की लपटें समूचे  घर में फैल गई। काफी प्रयास के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया।आग लगी कि इस घटना में 50 हजार नगद सहित हजारों की गृहस्थी का सामान आग की भेंट चढ़ गई है। गोपीगंज थाना क्षेत्र के घाटमपुर भोपतपट्टी  गांव में 22 मई को शिव शंकर की पुत्री कुमारी कालकी देवी के तिलकोत्सव एवं 27  मई को  शादी का कार्यक्रम आयोजित है। तिलकोत्सव कार्यक्रम को लेकर घर में काफी मेहमान एकत्र हैं। मेहमानों के लिए नाश्ता बनाने शिवशंकर की पुत्री कालको देवी रसोईघर में रखे सिलेंडर में जैसे ही माचिस जलाया, सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही कालको देवी चिल्लाती हुई बाहर भागी शोर सुनकर काफी लोग रसोई घर की तरफ चल पड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे जब तक आग पर काबू पाया जाता घर में रखें 50 हजार नगद सहित समूची घर गृहस्ती सहित शादी ब्याह का सामान जलकर राख हो गई।इस घटना में दूधनाथ सरोज 42 वर्ष, महेश सरोज 18 वर्ष को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।परिजनों ने बताया कि आग की सूचना पर 100 नंबर एवं दमकल विभाग को सूचना दिया गया लेकिन कोई पहुंचा नहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट