श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज में विश्व योग दिवस पर आयोजन

 योग से शरीर एवं आत्मा का मिलन

समोधपुर (जौनपुर): श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गणेशमणि त्रिपाठी नें योग को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए इसे जीवन मे अपनाने की सलाह दी तथा इस भव्य कार्यक्रम के लिए विद्यालय का आभार व्यक्त किया। उपस्थित लोगों को योग शिक्षक शेषनाथ सिंह, राणा शिवेंद्र सिंह व देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा विभिन्न तरह का योगासन कराया गया।
इस अवसर पर अपने उदबोधन में प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय ख्याति व मान्यता दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि किस तरह विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष से लेकर नेता, अभिनेता, खिलाड़ी सभी अपने को फिट रखने के लिए योग को अपनाते है साथ ही जीवन मे सभी को योग अपनाने की बात कही क्योंकि योग द्वारा स्वस्थ शरीर से ही कार्य क्षमता बढ़ सकती है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने अपनी बात रखते हुए योग को शरीर एवं आत्मा को जोड़ने की प्रक्रिया बताया।
इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों, ब्लॉक कर्मचारी, क्षेत्रीय विद्यालयों के अध्यापक व बच्चे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत सैकड़ो लोगों ने उपस्थित होकर विश्व योग दिवस मनाया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता विनय त्रिपाठी नें किया। इण्टर कालेज के विनोद सिंह, संतोष कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, अरुण कुमार मौर्य, देवेंद्र कुमार चौधरी, राजेश कुमार सिंह, राधेश्याम मौर्य, धर्मदेव शर्मा, ओम प्रकाश पाल, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, नरसिंह बहादुर सिंह, प्रमोद कुमार कुशवाहा, नवीन सिंह, राकेश कुमार सिंह, पुष्पेंद्र बहादुर सिंह, प्रमोद पाठक, मनीष कुमार, गोकरन यादव, मनोज कुमार प्रजापति, प्रीती बरनवाल तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के संजय कुमार सिंह, सुधाकर सिंह, ब्रजेश कुमार, राजाराम व रामपाल समेत तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट