नसीम खान का इस्तीफा एक ड्रामा - तुफैल फारुकी

भिवंडी ।। २३ भिवंडी लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार पुर्व सांसद सुरेश टावरे के करारी हार के कारण भिवंडी शहर अल्पसंख्यक विभाग उपाध्यक्ष व पर्यावरण विभाग उपाध्यक्ष नसीम हनीफ खान ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा भिवंडी शहर अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष तुफैल फारुकी सौंप दिया । वही पर इस इस्तीफे के कापी सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वायरल होती खबर की पुष्टि करने हेतु भिवंडी शहर अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष तुफैल फारुकी से संपर्क करने पर उन्होंने ने बताया कि नसीम खान को चुनाव के दो महिने पुर्व ही अन्य पार्टियों के मंच पर देखे जाने तथा बारबार शिकायत आने पर इन्हें अल्पसंख्यक विभाग के सभी पदों से हकालपट्टी कर दिया गया था। इसके साथ इन्हें चुनाव में किसी प्रकार की जबाब दारी नहीं दी गई थी। किन्तु सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध पाने तथा कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के लिए नसीम हनीफ खान द्वारा इस्तीफे के ड्रामा का खेल खेला जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट