बदनामी के डर से पुलिस हिरासत में आत्महत्या करने का प्रयास

भिवंडी ।।  चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस स्टेशन में ही गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। किन्तु पुलिस के सक्रियता के कारण समय रहते ही आरोपी को बचा लिया गया ।वही आरोपी पर एक और मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया । जहाँ न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में ‌भेज दिया ।
    ‌‌‌पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुंदवली निवासी विक्की राजकुमार पवार (२५) चोरी के प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। आरोपी को डर सताने लगा कि घर वालो की बदनामी हो जायेगी ।इस डर से विक्की पवार परेशान हो गया । उसने पुलिस स्टेशन के शौचालय में जाकर नायलॉन की बारीक रस्सी से गला बाँध दिया और कपड़े को गाँठ बाँध कर रस्सी के दूसरी ओर बाँध कर आत्महत्या करने की प्रयास किया।  इस घटना को पुलिस कर्मियों ने देखा। तत्काल  विक्की की गले की‌ फांस से छुटकारा दिलाया । नारपोली पुलिस ने  सतर्क के बाद विक्की पवार के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज कर दी, उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहाँ पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस प्रकरण को  सहायक पुलिस निरीक्षक विष्णु आहव्ड आगे की जांच कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट