मां से आशीर्वाद लेने के बाद 27 मई को काशी आएंगे बनारस के सांसद

वाराणसी ।। लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद बनारस के सांसद नरेंद्र मोदी रविवार की शाम मां का आशीर्वाद लेने के लिए गुजरात जाएंगे। इसके बाद वह 27 मई को काशी आएंगे। अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी जनता का आभार जताने के साथ ही दर्शन-पूजन करेंगे। इस आशय की जानकारी उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर साझा की।रविवार की शाम लेंगे मां का आशीर्वाद्अटकलें लगाई जा रही थी कि दोबारा प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने से पहले वह अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आएंगे। दर्शन-पूजन कर यहां लोगों का अभिवादन करने के बाद शपथ ग्रहण करेंगे शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर जानकारी साझा किया। उन्होंने लिखा है कि रविवार की शाम मैं मां का आशीर्वाद लेने के लिए गुजरात जाऊंगा 28 मई को आने की थी उम्मीद जानकारी साझा किया है कि मां का आशीर्वाद लेने के बाद अगले दिन मैं महान भूमी काशी पहुंचकर वहां की जनता का शुक्रिया अदा करूंगा। अटकलें लगाई जा रही थी कि 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी आएंगे। उनके ट्वीट करने के बाद जिला प्रशासन फास्ट हो गया है कर सकते हैं आभार यात्रा पीएमओ की ओर से प्राथमिक सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। अनुमान है कि वह लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से लगायत गोदौलिया चौराहे तक आभार यात्रा कर सकते हैं। साथ ही काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन और गंगा आरती भी पीएम मोदी करेंगे। वाराणसी संसदीय सीट से दोबारा पीएम मोदी के जीतने के बाद काशी की जनता उनके वेलकम को लेकर बेहद उत्साहित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट