पत्रकार समाज प्रत्येक वर्ग के लोगों का करता है प्रतिनिधित्व - प्रहलाद दास गुप्ता पालिका अध्यक्ष

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

गोपीगंज,भदोहीं । पत्रकार समाज के दायित्व बोझ की जिम्मेदारियों का सच्चे अर्थों में निर्वहन करता है। उक्त बातें गोपीगंज पड़ाव स्थित  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय पर  एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर पालिका परिषद के  अध्यक्ष प्रह्लाद दास गुप्ता ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अखबार आज प्रत्येक जीवन के लिए टीवी न्यूज़ चैनल, व्हाट्सएप मोबाइल से बढ़कर बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक सरोकारों के आदान-प्रदान का सशक्त माध्यम बन गया है। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष अमृतलाल अग्रहरी ने  उपस्थित पत्रकार जनों,आगत अभ्यागत आगंतुक जनों को संबोधित करते हुए कहा  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों के हित संवर्धन के लिए ही गठित किया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की प्रत्येक समस्याओं का निराकरण संस्था के माध्यम से किया जाएगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएन के संस्थापक बालेश्वरनाथ जी की 33 वीं पुण्यतिथि  पर  जनपद के पत्रकारों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि नगरपालिका के चेयरमैन प्रह्लाद दास गुप्ता ने ग्रापए के संस्थापक स्वर्गीय श्री बालेश्वर नाथ जी के प्रतिमा पर  माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभिनी श्रधांजलि दी । वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए संघठन को मजबूत करने पर बल दिया । इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमृतलाल अग्रहरी ने किया एवं संचालन संरक्षक सुशील कुमार पांडेय,ज्ञानेश्वर अग्रवाल  वीरेंद्र चतुर्वेदी , राकेश द्विवेदी ,राममोहन  अग्निहोत्री,सुशील कुमार दुबे, रविंद्र प्रसाद मिश्रा ,विष्णु दुबे ,आनंद तिवारी, राजमणि पांडे, जलील अहमद,आदि पत्रकार मौजूद रहे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री बालेश्वर लाल जी का जन्म 1 जनवरी 1930 को  गड़वार बलिया में हुआ था 8 अगस्त 1982 को स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी ने सात पत्रकारों की उपस्थिति में जनपद बलिया के गढ़वार कस्बे में जिला स्तरीय संगठन का गठन किया था उनके निधन के बाद जिला अध्यक्ष पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने लखनऊ में बैठक कर सर्व सम्मत से उनके सुपुत्र सौरभ कुमार जी को 1987 में प्रदेश की बागडोर का दायित्व सौंपा उन्होंने अपनी मेहनत से संस्था में 62 जनपदों एवं अन्य प्रदेशों में संगठन का विस्तार किया जिसकी वजह से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आज पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने वाला एक जिम्मेदार संगठन के रूप में मौजूद है।

श्रद्धांजलि समारोह में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कीवा इंडस्ट्री के डा• आर सी यादव के द्वारा सभी पत्रकारों एवं समाजसेवियों का परीक्षण कराया गया।और दवाइयां भी वितरित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट