सामाजिक समरसता का संदेश देता शादी का एक कार्ड

सामाजिक समरसता का संदेश 

देता   शादी  का  एक   कार्ड

भदोही जनपद मे 

आज जहां एक ओर समाज को जाति, धर्म व सम्प्रदाय के नाम पर बांटने की होड. लगी हुई है, पिछले कई दिनो से देश व प्रदेश मे जाति व धर्म को आधार बनाकर हो रही हिंसा इसके ज्वलंत उदाहरण है, मगर दुसरी ओर भी कई ऐसे लोग जिनके कारण इंसानियत व भारत की गंगा जमुनी तहज़ीब जीवित है!आज सुबह जब मैने एक शादी के कार्ड पर निगाह डाली तो मुझे बहुत शुकून मिला, मन मे विचार आया कि समाज को ऐसे लोगो की बहुत ही आवश्यकता है, यह कार्ड मुझे मेरे मित्र भदोही युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम जी ने भेजा था, उनकी छोटी बहन के विवाह (2जून सन्2019) का निमंत्रण था, सब कार्ड की तरह यह कार्ड भी आम कार्ड था परंतु जब मेरी नजर स्वागताकांक्षी वाली कालम पर गया तब मुझे प्रतीत हुआ यह कोई आम कार्ड नही हैं, विवाह अनुसूचित जाति से  सम्बन्ध रखने वाली परिवार के लड़की का और स्वागताकांक्षी में राजपूत(राज बहादुर सिंह) , मुस्लिम(वसीमअंसारी,मो ़नाजिम), मोर्या(नीरज मोर्या, कैलाश मोर्या) , यादव(राजेश व समर यादव) , जाति के लोगों के नाम थे तब मुझे अहसास हुआ कि भारत की अखंडता मे एकता की जड़े बहुत मजबूत है जिसे हिला पाना असंभव है,

ग्यात हो कि अरविंद कुमार युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष के साथ साथ ग्राम प्रधान भी हैं सही अर्थों में एक सच्चे जनप्रतिनिधि है, पिछले अपने 4 वर्षों के कार्यकाल मे अपनेें ग्राम सभा सांड़ा के लगभग एक गरीब लड़कियों के अपने खर्चों से शादीयां करवा चुके हैं, 

समाज की खुशहाली के लिये ऐसे व्यक्ति व जनप्रतिनिधि का भी होना आवश्यक है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट