भाजपा विधायक एवं परिजनों में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष,चलाई गोली

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर,भदोही ।। भाजपा विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी के परिजनों पर मारपीट करने का आरोप लगा है इस मामले में दस लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सुरियावा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विधायक के पड़ोसी किशोर आनंद तिवारी ने जेसीबी से हो रही भूमि की खुदाई को रोकने पर विधायक परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है। स्थानीय थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से पड़ोसी कृष्णानंद तिवारी ने आरोप लगाया है कि सभी प्रार्थी गण हिमाक्षी तिवारी वनीता तिवारी पुत्री स्वर्गीय अमरनाथ तिवारी अनिल तिवारी पुत्र परमानंद तिवारी आंचल तिवारी कृष्णानंद तिवारी अनुपम तिवारी पुत्र श्री कृष्णानंद तिवारी अनूप तिवारी कृष्णानंद तिवारी व कृष्णानंद पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन तिवारी विकास पुत्र राजेश तिवारी गांव के जमीन में हो रही खुदाई देखने को पहुंचे उस जमीन का बंटवारा एसडीएम के यहां विचाराधीन है रास्ते में ही गजेंद्र नाथ तिवारी पुत्र विक्रमादित्य तिवारी सुभाष तिवारी कुछ विक्रमादित्य तिवारी व सचिन पुत्र आदित्य नारायण तिवारी अजय उर्फ खब्बू तिवारी पुत्र सुरेंद्र तिवारी आशीष पुत्र देवीशंकर नितेश पुत्र विधायक रविंद्र नाथ तिवारी दीपक विधायक रविंद्र नाथ तिवारी संदीप आदित्य नारायण पप्पू तिवारी आज ने कृष्णानंद तिवारी को बीच रास्ते में ही विवाद के पश्चात मारने पीटने लगे बीच-बचाव में हिमाक्षी  पुत्रगण अमरनाथ ने जब रोकना चाहा तो उन्हें भी लात घुसे से मारने पीटने लगे कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं दूंगा बीच में जो भी आएगा मारा पीटा जाएगा मारपीट को देखते हुए अनिल पुत्र स्वर्गीय परमानंद तिवारी आनंद तिवारी आनंद ने रोकने व बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्हें भी मारने पीटने लगे। इस दौरान घर की महिलाओं ने भी जब बीच-बचाव की कोशिश की तो महिलाओं को भी गाली गुप्ता देते हुए मारा गया। इस बीच वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही हिमाक्षी वनीता के मोबाइल को छीन लिया गया घटना के पहले ही आंशिक संदेह होने पर नंबर पर फोन करके जब पुलिस सहायता मांगी गई तो पुलिस के पहुंचने के पूर्व मोबाइल से लेकर महिलाओं के मंगलसूत्र तक विपक्षियों द्वारा छीन लिए गए। और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए इतना देख हमारे पड़ोसी कमला शंकर पुत्र शिव शंकर तिवारी जो बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी गाली गुप्ता देकर मारा पीटा गया। घटना की जानकारी सुरियावां पुलिस को फोन करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक भदोही व डीआईजी मिर्जापुर को भी अवगत कराया गया।बताते चलें कि अजय तिवारी ने देशी कट्टे से गोली भी चलाई थी लेकिन सौभाग्य वस गोली किसी को नहीं लगी जब गोली उन्होंने हत्या करने की ही उद्देश्य से चलाई थी इस संबंध में सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट