बिरहा जगत में हीरालाल यादव की एक अलग पहचान - रमेश चंद्र यादव ददा

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर, भदोही ।। बिरहा सम्राट हीरालाल यादव जी एक महान विद्वान कलाकार थे जिन्होंने बिरहा गायकी के बल पर प्रदेश में एक अलग मुकाम बनाई। बिरहा गायकी के क्षेत्र में नाम शोहरत एवं  पहचान के बेमिसाल कड़ी रहे हीरालाल उन्होंने बिरहा को बिरहा की तरह ले जाने का काम शुरू किया जो आज भी याद किया जाता है। बिरहा जगत में गुलू हीरा रामदेव जी कैलाश पधारी दुखीराम इस तरह बिरहा को जींदा रखने काम किया है। स्व हीरालाल यादव जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डा.संजय यादव जी ने कहा कि हीरालाल यादव हीरा चाचा के नाम से मशहूर हुए थे जिनका जन्म हुआ और फिर हम लोग एक साथ में बिरहा गायक उन्होंने लिखा गोरी तेरे छुलनी में जैसे गानों में एक अलग पहचान बनाई उनके लिए हम सबको मिलकर बीरह के लिए पहचान दिलाई गई उसको जिन्दा रहने के लिए आनेवाले समय में बहुत ही सुन्दर ढंग से काम कर रहे कलाकार का सपना पूरा करने के लिए आनेवाले जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है जो एक अलग पहचान बनायेंगे और बिरहा जगत कोशिश कर के प्रमुख आकर्षणों पर जाने से बचें क्योंकि यह सही है बिना किसी हिचक के परिचय वाला पन्ना आमतौर पर एक अलग पहचान बिरह पर उनके निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया डीघ क्षेत्र के   झरिहगपुर में सम्पन्न हुई। बैठक राजेंद्र बिद रमेश चन्द्र यादव ददा कैलाश यादव जी प्रमुख समाजसेवी श्री राजेंद्र प्रसाद रामशिरोमणि वकील डा. संजय यादव जी डॉ. वीरेंद्र यादव जी रंजीत फौजी सपा नेता मिर्जापुर ओम प्रकाश गोतम वकील यादव सभाजीत यादव रमेश चन्द्र ददा जी धमेंद्र राकेश रोशन सुरेश यादव सुरेंद्र कुमार मानिक प्रजापति गुलाब प्रजापति रामशिरोमणि वकील सभाजीत यादव बाबा बिंद रमेश कुमार सुनील कुमार सुरेश यादव लालू यादव श्याम जीत भाई श्याम बहादुर बीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन लालू यादव ने किया।खासकर नवयुको से निवेदन हैं की बिरहा जगत की बगिया को महकाते रहे कार्यक्रम में समाजसेवी तथा अन्य पार्टियों के जुटे लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट