प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक

जिलाधिकारी/  लाइसेंस प्राधिकारी देवरिया की अध्यक्षता में प्रशासनिक व पुलिस  तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों एवं वर्ष 2019-20 में जनपद देवरिया में कार्यरत फुटकर व थोक मदिरा बिक्री अनुज्ञापन धारकों की संयुक्त बैठक आयोजन किया  गया | उक्त संयुक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के साथ-साथ जिला आबकारी अधिकारी व  समस्त आबकारी निरीक्षक गण उपस्थित रहे|

       उक्त बैठक में विगत जनपद- बाराबंकी व कुशीनगर तथा सहारनपुर में अवैध मदिरा विषाक्त कांड व विगत दिवसों में जनपद स्थित कतिपय आबकारी दुकानों से हुई लूटपाट की घटना विचार-विमर्श का मुख्य बिंदु रहा है, जिसमें जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा आबकारी दुकानों के राजस्व तथा जानमाल की सुरक्षा को दृष्टिगत आबकारी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा तथा निजी सुरक्षा बल नियुक्त किए जाने की अपेक्षा की गई| उक्त के  अतिरिक्त संबंधित आबकारी दुकानों से समयांत्तर्गत रोकड़/  कैश मंगाए जाने की व्यवस्था करते हुए अनवरत विद्युत सुविधा उपलब्ध कराए जाने के साथ-साथ रात्रि में प्रकाश व्यवस्था के संसाधन उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया| उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद बाराबंकी की विषाक्त  मदिरा कांड  को दृष्टिगत राजकीय तंत्र के साथ साथ  समस्त  अनुज्ञापियो को सचेत भी किया गया है कि अवैध मदिरा कार्य में लिप्त पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध भा0द0सं0 के अंतर्गत कठोरतम धाराओं का प्रयोग करते हुए उसके द्वारा अर्जित परिसंपत्तियों के जब्ती की कार्रवाई भी संपादित की जाएगी| उक्त बैठक में आबकारी दुकान अनुज्ञापियो  द्वारा भी अपनी विभागीय समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया,जिसमें जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए स्थायी अनुज्ञापनों के निर्गत किए जाने के लिए आबकारी विभाग को निर्देशित किया किए  गया| उक्त बैठक के समापन में जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि राजकीय तंत्र तथा आबकारी  अनुज्ञापीगणों के मध्य राजस्व हित को दृष्टिगत रखते हुए आगामी माहों में भी उल्लेखित बैठक की कार्यवाही संपादित की जाएगी|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट