6 किलो गांजा के साथ रोहनिया पुलिस ने किया तीन तस्कर को गिरफ्तार

वाराणसी ।। थाना रोहनिया पुलिस द्वारा मोहनसराय पुलिस चौकी के सामने रूटीन चेकिंग की जा रही थी कि एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार मोहनसराय हाईवे से नीचे उतरकर रोहनिया की ओर जा रहे थे जैसे ही पुलिस वालों को देखा अचानक गाड़ी छोड़कर भागना चाहा लेकिन पुलिस की तत्परता औरसाहस से वह भागने में असफल रहे शक होने पर तीनों को मोटरसाइकिल सहित घेर  कर पुलिस टीम ने पकड़ लिया और उनकी तलाशी शुरू की तलाशी के दौरान इनके पास से लगभग 6 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ गिरफ्तार लोगों ने अपना नाम क्रमशः सुरेश गौड़ पुत्र ननकू गुण निवासी कृष्णापुर थाना बड़ागांव जिला वाराणसी सूरज गिरी पुर से सुंदर गिरी कृष्णापुर बड़ागांव वाराणसी वह विकास कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी और लाठियां थाना रोहनिया लिया वाराणसी बताया रोहनिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में पकड़े गए तीनों लोगों के साथ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महमूद आलम अंसारी उप निरीक्षक गौरव पांडे चंद्रमा पांडे मुकेश तिवारी शामिल थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट