चमड़े की और सोने का बक्कल तस्करी का अजब-गजब तरीका देख कस्टम अधिकारी हैरान

सेवापुरी ।। बैंकाक से इन दिनो सोने की तस्करी मे तेजी आ गई है वहा से वाराणसी आ रहे विमान यात्रियो के पास तकरीबन हर हफ्ते कस्टम विभाग सोना पकड़ रहा है विभाग के लोग सोना पकड़े जाने से उतने हैरान नही जितना तस्करी के तरीके देखकर है रविवार को भी यात्रियो के पास अजीब तरीके से लाए गए करीब आठ लाख का सोना पकड़ा गया वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को बैंकाक से वाराणसी पहुचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान से पहुंचे यात्रियो पर कस्टम के अधिकारी भी नजर गड़ाए हुए थे इसी बीच दो यात्रियो पर अधिकारियो को शक हुआ उनके समान और कपड़ो की बिधिवत जांच शुरू हुई । तो सोने का ऐसा रूप देखकर अधिकारी चौक पड़े । दोनो यात्रियो ने बेल्ट की बक्कल ही सोने की बनवाई हुई थी वह सोने की तरह न दिखे इसलिए उसपर सिल्वर रंग का लेप किया गया था । दोनो बक्कल का वजन 250 ग्राम बताया इसकी कीमत आठ लाख  रूपये  आंकी गई है । पकड़े गए अरूण शाह और आनिल शाह गोरखपुर के निवासी है सोने की कीमत बीस लाख से कम होने के चलते सोना जप्त कर लिया गया और दोनो को छोड़ दिया गया। अगर वह सोने से संबंधित कागजात दिखाते है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी ।। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट