दोही में आसमान से उगलती आग, पारा पहुंचा 44 डिग्री के पास. सड़कें रही बीरान.*

*भदोही में आसमान से उगलती आग, पारा पहुंचा 44 डिग्री के पास. सड़कें  रही बीरान.*


ज्ञानपुर, भदोही। भदोही जनपद में आसमान से आग बरस रही है, और गर्म हवा से सभी बेहाल हैं। गर्मी के इस रौद्र रूप से लोगों की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही   है।  सड़के सूनी पड़ने के साथ बाजारों से इन दिनों खरीददार गायब हैं।  मंगलवार को दिन में पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच गया । मौसम विभाग के अनुसार गर्मी से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। पारा 50 डिग्री तक पहुंच सकता है। मंगलवार को सुबह से ही जिले व आसपास के बाजार  आग के गोले की तरह तपना शुरू हो गए थे। लू चलने  के साथ गर्म हवाएं चलती रही।  इससे राहत पाने के तमाम उपाय भी नाकाम रहे। लोगों के साथ पशु-क्षी और जानवर भी बेहाल परेशान रहे। भीषण गर्मी के बीच एसी और अन्य ठंडा करने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों ने भी काम करना बन्द कर दिया है। तपिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों में ही दुबकने को मजबूर रहे। बाहर निकलते  लोग पसीना-पसीना होते नजर आए। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थों का प्रयोग कर रहे हैं। जूस की दुकानों पर ही सबसे अधिक भीड़ देखी जा सकती है। जिले में प्रचंड गर्मी अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। समूचा जनपद आग की भट्ट्ठी.की तरह तपना शुरू हो गया है। सूरज देव ने इस तरह से तांडव मचाया कि समूचा जिला आग की भट्टी की तरह धधकता रहा।सूर्यदेव इस तरह से तांड़व मचा रहे हैं कि आमजनमानस का जीना दुश्वार रहा।तपिस में लोग भगवान के दर्शन को भी जाने से कतराते रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट