अपराध और कानून पे ध्यान दे और ठप पड़े कई निर्माण कार्यो की ओर सीएम का ध्यानाकृष्ट कराने को सौपा पत्र; जाहिद बेग

अपराध और कानून पे ध्यान दे और ठप पड़े कई निर्माण कार्यो की ओर सीएम का ध्यानाकृष्ट कराने को सौपा पत्र; जाहिद बेग


मांग शीघ्र पूरी न होने की दशा में सड़क पर आंदोलन की राह अख्तियार करेंगे सपा कार्यकर्त्ता


भदोही।पूर्व विधायक जाहिद बेग ने गुरूवार को मुख्यमंत्री संबोधित 6 सूत्री मांग पत्र एसडीएम रमेश कुमार को सौप कर अतिशीघ्र समस्या समाधान की मांग किया है।पत्रक में पूर्व विधायक ने कहा है कि जिस प्रकार से अधिवक्ता दरवेश यादव की हत्या व पूर्व सपा सरकार में हमारे प्रस्ताव पर कार्पेट मार्ट, फ्लाई ओवर, 100 शैया मातृ शिशु विंग, बस डीपो, मीरजापुर भदोही फोर लेन आदि को स्वीकृत कर निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ था।70 से 85 प्रतिशत निर्माण भी पूर्ण हुआ लेकिन सत्ता परिवर्तन में निर्माण कार्य ठप अथवा धीमी गति से हो रहा है।200 करोड़ से निर्मित कार्पेट मार्ट 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चूका है।मार्ट संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया भी हुआ लेकिन अब तक संचालन कर्ताओ को सुपूर्त नही किया।दुखद यह की अक्टूबर 2019 में प्रस्तावित कालीन मेला भदोही में न लगा कर वाराणसी में लगाने की तैयारी चल रही है।जो  जनता के 200 करोड़ धन का अपमान है।इसके अलावा फोरलेन निर्माण में धौरहरापुल भी प्रस्तावित था जिसका कुछ पता नही चल रहा है।बस डीपो बन कर तैयार है चालू न कराया जा रहा है।एमबीएस में सौ शैया का हॉस्पिटल बन तो गया लेकिन मशीनो व उपकरणो के आभाव में मरीज लाभान्वित नही हो पा रहे है।इसके अलावा भदोही में जलनिकासी के लिए हमारे प्रस्ताव पर वाटर लेबल नाप कर पानी निकासी के लिए सीवर, तथा पीने के पानी के लिए एनजीटी स्किम के तहत 300 करोड़ लागत का प्रस्ताव भेजा गया था।अभी तक धन स्वीकृत नही हो सका।शहर में जल निकासी की गम्भीर समस्या है।वर्षाऋतु में सड़के तो जलभराव से ग्रषित रहता ही है नीचले इलाके में लोगो के घरो में पानी जाता है।अंत मे अधिवक्ता दरवेश यादव जी की आत्मा के शान्ति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया पत्रक देने में शोभनाथ यादव, पूर्व प्रमुख विकास यादव,  हसनैन अंसारी,अलीशेर खां,संतोष यादव राजकुमार यादव  दीपनरायण भारती,कामिल अंसारी  कमलेश प्रजापति,बदरे आलम, टोनी मंसूरी, बसंत यादव मनोज यादव आदि रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट