रेल्वे अम्बेडकर चौक में मासूम बच्चे की मौत पर शोकसभा का आयोजन

संवाददाता - जमुई से देवेन्द्र कुमार

जमुई ।। रेल्वे अम्बेडकर चौक के प्रांगण मे गैर राजनीतिक दल के तत्वावधान मे बिहार के मुजफ्फरपुर मे हुऐ सैकड़ो मासूम बच्चे की मौत को लेकर समाजिक कार्यकर्ता गौरव सिंह राठौड़ के नेतृत्व मे शोकसभा का आयोजन रखा गया जिसमे सर्वप्रथम एक मिनट का मौन रख कर मृत बच्चे को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया,एवं सरकार के उदासीन रवैये को लेकर युवाओ ने जमकर हंगामा किया सुबे के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे के बेतुका बयान पर उनके खिलाफ नारेबाजी कर विरोध दर्ज किया लगातार हो रहे इस तरह के गंभीर बीमारी को नजरअंदाज करते हुए सरकार अपना पल्ला झाड़ते हुए इसका कारण लीची को बताते चल रहे है ,ऐसी भयानक परिस्थिति से बिहार गुजर रहा है और इन्हे दौरे और विगत विधानसभा की चिंता सताऐ जा रही है,हर तरफ भ्रष्टाचार जैसे गंभीर घटना बिहार मे लगातार बढ़ती जा रही है जिससे आम लोगो मे काफी रोष व्याप्त है ,विगत कुछ दिनो पहले मंगल पांडे द्वारा एक ऐमबुलेंस को रुकवाकर अपना काफिले को निकालने का जो ओछी राजनीतिक की है इससे स्पस्ट है कि इनकी कथनी और करनी मे काफी अंतर है, हम सभी सरकार से मांग करते है कि सभी मृत बच्चे को उचित मुआवजा एवं अस्पताल मे अच्छे से अच्छे डाक्टर की देखरेख मे अन्य बच्चे का इलाज सुनिश्चित करे,ऐसा ना होने पर हम सभी चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे मौके पर डिसकी गुप्ता,अजय पासवान,रफाकत, इलियास,योगेंद्र पासवान,विकास,आनंद झा,भानू,चंदन गुप्ता,भूषण यादव, रोहित कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार,धर्मेन्द्र,रंजीत सह आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट