जमीनी विवाद में दो पक्षो में जमकर चलें लाठी~डंडे व ईंट~पत्थर , आधे दर्जन लोग घायल

संवाददाता - राकेश कु० यादव

बछवाड़ा(बेगूसराय) ।। थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत स्थित टारा गांव में रविवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच हुई जमकर मारपीट में छः लोग बुरी तरह से घायल हो गया।सभी घायल को इलाज के लिए पीएचसी बछवाड़ा भेजा गया। जहां डॉ ने प्राथमिक उपचार के उपरांत अशोक यादव व फुलेना यादव को बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगो ने बताया कि रविवार की दोपहर टारा गांव निवासी हरेराम यादव अपने खतियानी जमीन में मकान निर्माण करवा रहा था उसी दौरान गांव के ही फुलेना यादव के द्वारा हरेराम यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि मकान निर्माण कार्य में हमारे जमीन में हो रहा है। इसी बात को लेकर दोनो पक्षो के बीच कहा सुनी होते-होते आपस में भीड़ गये। फिर दोनों तरफ से लाठी डंडे एक दुसरे पर चलाना शुरू कर दिया। मारपीट शुरू होते ही कुछ ही देर में घटना स्थल रणक्षेत्र में बदल गया। और दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान हरेराम यादव,अशोक यादव,राम इकबाल यादव,चंदन यादव समेत फुलेना यादव व संतोष यादव बुरी तरह से घायल हो गया। वही सभी घायलो को इलाज के लिए पीएचसी बछवाड़ा में भर्ती कराया गया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने मारपीट मामले की जांच की। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि मारपीट मामले में आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन के उपरांत दोषी लोगो पर कार्यवाही की जाएगी।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट