डॉक्टरों की देश व्यापी हड़ताल, मरीजों की जान सांसत में

रिपोर्ट-हैदर संजरी 

भदोही ।। कोलकाता में दो जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद देश भर में चिकित्सक हड़ताल पर हैं।भदोही जनपद में निजी अस्पतालों में सोमवार को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो गयी। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) के जिलाध्यक्ष डा.एके गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक को भगवान का रुप कहा जाता है।चिकित्सक मरीजो को 24 घंटे सेवा भी देता है ऐसे में हमारी जानमाल और सुरक्षा के लिए सरकार व जनता दोनो की जिम्मेदारी होनी चाहिए।चिकित्सक मरीजो के सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं, लेकिन डर के माहौल में हम कैसे सेवा कर सकते हैं।हमारे डॉक्टरों पर हमला हो रहा है।इस पर अंकुश न लगा तो कौन अपने बेटो को चिकित्सकीय सेवा में जाने देगा।जिला सचिव डा.आरके पटेल ने कहा कि हमारे नाम के आगे डीआर (Dr) लिखा है, जो हमें हमारे देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध करता है। चिकित्सकों ने सवाल किया कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी जी का फर्ज नहीं बनता कि बंगाल की मुख्यमंत्री से बात करें और उन डॉक्टरों की जायज मांगों को सुनें. समाज के हर वर्ग लोगों को समझना चाहिए कि हमारी क्या समस्या है। हम आंतक और डर के माहौल में काम नहीं करेंगे. अब हमें पूर्ण न्याय चाहिए. एक ऐसा कानून चाहिए कि जिससे डॉक्टरों को मारपीट या हमला करने से पहले हजार बार अराजक तत्व सोचे।सुबह 9 बजे सभी चिकित्ससक जीवन धारा हॉस्पिटल पहुंचे बैठक की तत्पश्चात नारेबाजी की।डा.विजय बहादुर पटेल, डा.विपिन पाठक, डा.अवनीश शर्मा, डा.अजीत यादव, डा.विकास यादव, डा.पारसनाथ, कमला यादव, चंदन यादव, सुनील यादव, प्रमोद यादव, उमेश यादव आदि रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट