अतिक्रमण के नाम पर पालिका प्रशासन ने गरीब तबके के व्यापारियों का किया उत्पीड़न

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

गोपीगंज, भदोही ।। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गोपीगंज की आवश्यक बैठक उपाध्यक्ष सिराज अख्तर के आवास पर हुई जिसमें सोमवार के दिन नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया नगर के गरीब एवं कमजोर वर्ग के व्यापारियों के लिए काला दिन साबित न होता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने कहा अतिक्रमण हटाना ठीक है लेकिन जहां मानक के अनुरूप अपनी दुकानें लगाए हुए थे वहां भी पालिका प्रशासन द्वारा बलपूर्वक सामान एवं किसी किसी का कैश बॉक्स सहित पैसा उठा लेना किसी का चबूतरा तोड़ देना काफी निंदनीय कार्य एवं अशोभनीय व्यवहार शासन द्वारा किया गया जिसकी नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल घोर भर्त्सना करता है। गरीब तबके के ठेला खोमचा लगाकर  जीवन बसर करने वाले रोज कमाने खाने वाले आदमी के साथ भी गलत व्यवहार किया गया जबकि साथ में एनएचएआई के कर्मचारी को भी रख कर कार्रवाई किया जाता तो भी मानक के अनुरूप जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण किया है उसी का केवल नुकसान होता इसके द्वारा नगर पालिका प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाकर लोगों का सामान वापस किया जाता लेकिन वह भी नहीं किया गया।नगर उद्योग व्यापार मंडल गोपीगंज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं  स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जो मानक के अनुरूप दुकानदार हैं उनको बिना वजह परेशान न किया जाए। बैठक में प्रमुख रूप से रमाकांत गुप्ता जी, त्रिलोकीनाथ उमर वैश्य, गुलाब केसरवानी,दिनेश कुमार उमर वैश्य, रमेश कौशल, मुकुंद लाल उमर वैश्य, अभिषेक जायसवाल गुड्डू,चौधरी रामबाबू जायसवाल, दीपक मोदनवाल, दीपक मिश्रा,गुंजन सिंह,विवेक सिंह,मुन्ना सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट