मोबाईल पर बच्चो में रचनात्मकता एवं शैक्षणिक विकास हेतु ग्रीष्म कालीन कैंप

  ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चो में पढने की आदत व रूचि बनाये रखने के लिए USAID, सर्व शिक्षा अभियान व रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट द्वारा 14 मई 2019  से बच्चो के साथ समर कैंप किया जा रहा है | यह कैंप वाराणसी जिले 08 ग्रामीण ब्लाको में चलाया जा रहा है |

रूम टू रीड के लिटरेसी फैसिलिटेटर द्वारा बच्चो के साथ रचनात्मक गतिविधिया जैसे चित्र बनाना, चित्रों मे  पेन्टिंग बाल गीत, कहानी वाचन , व खेलकूद की गतिविधिया करवाई जा रही है | बच्चे इन सभी गतिविधियों में प्रतिभाग कर और साथ ही पुस्तकालय की किताबे पढ़कर आनंद ले रहे है | साथ ही साथ "बोलो ऐप"के माध्यम से पढ़ने का रोचक तरीका भी बच्चों को मोबाईल के माध्यम से भी बताया जा रहा है।जो बच्चों को बहुत पसन्द आ रहा है । यह एप गूगल द्वारा पढने की आदत तथा बच्चो में पढना सीखने में मदद के लिए विकसित किया गया है | जिसमे पढ़ी जाने वाली पठन सामग्री, कहानिया उपलब्ध है | जिससे बच्चे घर में मोबाइल फ़ोन पर पुस्तकालय की बहुत सारी कहानिया पढने का आनंद ले रहे है | रूम टू रीड के सहयोग से लिट्रेसी कार्यक्रम (पठन एवं लेखन कार्यक्रम ) 580 प्राथमिक विद्यालयों में संचालन किया जा रहा है |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट