आरपीएफ के हत्थे चढ़ा मास्टर माइंड ननका

जमुई से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा ।। मैमू ट्रेन से केवल चोरी का मास्टर माइंड को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अपराधी की पहचान बांका जिला के कटोरिया निवासी ननका अंसारी के रूप मे हुई । आरपीएफ के सहायक कमांडेड अमित कुमार गुंजन की अगुवाई मे आरपीएफ के अघिकारी ननका से पूछ ताछ कर रही है ।

     बताया जाता है कि विगत कई वर्षो से आरपीएफ को ननका अंसारी की तलाश थी । मेमू ट्रेन की बैट्री से लेकर काॅपर का केबल काटने मे ननका मास्टरमाइंड है । आरपीएफ को ननका के पास से चोरी का समान बरामद नही हुआ चोरी का समान कहा बेचा इसकी जानकारी जानकारी आरपीएफ को मिल गई है ननका के साथ झाझा के के कई नामी अपराधी भी है जिसकी खोज आरपीएफ कर रही है ननका की निशानदेही पर आरपीएफ ने खलासी मोहल्ला के एक अपराधी के घर छापेमारी की जहां से अपराधी चकमा देकर भाग गया । आरपीएफ के अनुसार चोरी का समान खलासी मोहल्ले के एक अपराधी के पास पहुंचाता था । वहां से चोरी का समान दूसरे जगह भेजा जाता था ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट