हर महीने सात करोड़ की कमाई कर रही वंदे भारत एक्सप्रेस

सेवापुरी ।। भारतीय रेल से तो घाटे मे चल रही है और कही ट्रेन मे नुकसान उठा रही है लेकिन देश की पहली बिना इंजन से चलने वाली ट्रेन बन्दे भारत एक्सप्रेस हर महीने सात करोड़ रुपये की कमाई कर रही है और रेलवे कोच की कमाई से ऐसा न माने कि गेट इन पंद्रह महीने मे है अपनी पूरी लागत को वसूल कर लेगी और इस ट्रेन को इसी साल 15 फरवरी को चलाया गया था सीआईआई द्वारा आयोजित एक समारोह मे रेलवे बोर्ड के सदस्य राजेश अग्रवाल ने कहा था कि ट्रेन 18 बंदे भारत एक्सप्रेस को तैयार करने के लिए करीब 100 करोड़ रुपये खर्च आया था और फिर हाल ट्रेन की सभी सीटे आगामी दिनो के लिए फुल और यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच हफ्ते मे पांच दिन चलायी जा रही है उसके बाद हर महीने मे यह भारतीय रेलवे को सात करोड़ रूपये कमाकर दे रही है वही अग्रवाल का कहना है कि फिलहाल ट्रेन अपने अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नही दौड़ पा रही है और इसके पीछे ट्रैक और अन्य कारक जिम्मेदार है वही भारतीय रेलवे को बंदे भारत का दूसरा रेट मिल गया था जिसको भी इसी रूट पर चलाया जाएगा इससे यह ट्रेन हफ्ते मे सात दिन तक चल सकेगी वही दुसरे को भी चेन्नई स्थित आईसीएफ मे तैयार कर आ गया है और अब तीसरे के लिए रेलवे को 2020 के मध्य मे मिलने की उम्मीद जताई जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट