यूपी में हो रही यादवों की हत्या पर - मुंबई मे एकत्रित हुआ यादव समाज

मुंबई ।। थाने जिला के अंर्तगत आने वाले ऐरोली के दीधे एरिया के विजय नगर मे यादव समाज लोग ने कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम मे लगभग मुंबई और मुंबई के आस पास के सभी यादव समाज की संस्था के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुये थे। इस सभा उपस्थित होनेवाली संस्थाओं में अखिल भारतीय यादव महासभा , यदुवंशी महासभा , वासुदेव फाउंडेशन , उत्तर यादव युवा संघ , विश्व यादव संघ , यादव युवा संघ , यादव समाज ट्रस्ट , पूर्वांचल विकास परिवार , राधाकृष्ण फाउंडेशन इत्यादि। उत्तर प्रदेश मे यादव समाज के लोगों की  हत्यायें की जा रही है। इसके विरोध मे यादव समाज के लोग एकत्रित हुये थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार , सभी लोगों ने मिलकर और एक सहमति के साथ पहले मोर्चा, उसके बाद धरना और जंन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। पहली बार यादव समाज के लोग एक जगह पर एकत्रित हुये थे। सभी लोगों के सुझाव और जोश को देकर, हर कोई लग रहा था वहीं इस कार्यक्रम का आयोजक, वहीं कार्यक्रम का पदाधिकारी, वहीं इस कार्यक्रम का मुखिया है।

राजेन्द्र यादव ने बताया कि यूपी मे हो रही यादवों की हत्यायो कि घोर विरोधी कर रहे हैं। जिन यादवो की हत्या हुई है उनके परिवार को यूपी सरकार के तरफ से सहयोग किया जाना चाहिये।

आर एन यादव ने कहा कि यादव कि यादवो की हत्या के षड्यंत्र के तरह किया जा रहा है। जिसका विरोध यादव समाज आज मुंबई मे कर रहा है।

जितेंद्र यादव बडे सपष्ट शब्दों मे कहा अगर वह हत्यायों का दौर नहीं रुका तो हम बहुत बडे पैमाने पर आंदोलन करेंगे।रामआशीष यादव जी ने हम सब यूपी मे हो रही हत्यायो का घोर विरोध कर रहे। बिर्जेश यादव जी ने बताया हम पूरी तैयारी कर रहे आंदोलन की। बासुदेव फाऊंडेशन के अध्यक्ष अरविंद यादव जी ने कहा योगी सरकार के राज्य मे यादवो की हत्यायें नहीं रुकी तो हम बडे पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

विश्व यादव संध के अध्यक्ष मोतीलाल यादव ने बताया जिस प्रकार से यादवों की हत्यायें ह़ो रही उससे यादव समाज बडा भयभीत है। इसलिये हम लोग यानी पूरा यादव समाज आंदोलन मिलकर करने जा रहा है।

इस सभा को आयोजन करने में मुख्य भूमिका रामाशीष यादव , डी एन यादव , रामनारायण यादव , रामसमुझ यादव आदि लोगों के सहयोग से किया गया । इस सभा में राजेन्द्रबहादुर यादव , श्रीमती डा. ऊषा यादव , एड० किलाचंद यादव , मोतीलाल यादव , राजनाथ यादव , विजय यादव , संतोष यादव , भरत यादव , कृष्णकांत यादव , राज यादव , संजय यादव , बृजनाथ यादव , कपिल यादव , कृष्णकुमार यादव , राम यादव , रामेश्वर यादव , हरिश्चंद्र यादव , दिनेश यादव , जे डी यादव , लालमनी यादव , आचार्य सूरजपाल यादव , राजेश यादव , झुल्लुर यादव , सुभाष यादव ( नासिक )राजदेव यादव पहलवान ( नासिक ) , बाबूलाल यादव  ( नासिक ) ,  दिनेश यादव ( नासिक ), जगदीश यादव ( नासिक ),  जितेन्द्र यादव , सुभाष गजराज यादव , सतीश यदुवंशी , सुनील यादव , कौशलेन्द्र यादव , सुरेन्द्र यादव , अभयराज यादव आदि लोग भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट