लोगो के अधिकारों के लिए अंतिम सांस तक करेंगे संघर्ष - वसीम अंसारी

गोपीगंज ।। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह के  दिल्ली  स्थित आवास के घेराव के दौरान हुए धक्का मुक्की व गिरफ्तारी के दौरान कई कार्यकर्ता घायल हुए जिसमे जिला के युवा कांग्रेसी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी भी घायल हुए, आज जिला वापसी के पश्चात जिले के कांग्रेसजन उनके सुरियावां स्थित आवास पर उनका हालचाल जानने के लिए पहुंचे ।

इस अवसर पर वसीम अंसारी जी ने कहा कि बिहार में 200 से अधिक बच्चो की चमकी बुखार के कारण मृत्यु हो चुका है और केन्द्र सरकार का रवैया असंवेदनशील और गैर जिम्मेदाराना है घेराव के दौरान युवा कांग्रेसीयों को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया, यह मोदी सरकार के हिटलरवादी सोच को दर्शाता है, मगर युवा कांग्रेसी डरने वाले लोग नही हैं, लोगों के अधिकारो के लिए हम अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगें ।

कुशल क्षेम जानने वालों मे मुख्य रूप से निवर्तमान जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य, पं दीनानाथ दुबे, माबूद खान, मसूद आलम, देव नारायण यादव, ऱाजबहादुर सिंह, लोकसभा अध्यक्ष अरविंद कुमार, लोकसभा कोआर्डिनेटर मोहम्मद नाजिम, राजेश यादव, रोहित उपाध्याय, मनोज नारायण,, अजीत यादव, पवन प्रताप, अफसर अली,संदीप यादव, इत्यादि लोग रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट