गुजरात के लिये एक दिन जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों में मारामारी

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

      सप्ताह में तीन दिन ट्रेन चलाने की मांग

गोपीगंज,भदोही ।। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर जब घंटों ट्रेन का टिकट लेकर इंतजार कर रहे यात्रियों को लौटना पड़ा वापस जब ट्रेनों में बैठने तो दूर चढ़ने तक की नहीं मिली जगह गर्मी की छुट्टियों में और लग्न शादी ब्याह में आए परदेसियों को छूट गए पसीने ट्रेन छूटने पर टिकट वापस कर मायूस लौटे यात्री  ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर दरभंगा से अहमदाबाद गुजरात की यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्री सुबह से ही ट्रेन के इंतजार में बैठे थे सुबह 5:07 निर्धारित समय के अनुसार 7:30 बजे ट्रेन 2 घंटे विलंब से पहुंची ट्रेन पर भीड़ अधिक होने के कारण यात्री नहीं चड़ सके जिससे लगभग 40 से अधिक यात्रियों का टिकट वापस करना पड़ा जिससे विभाग को राजस्व की भारी क्षति उठानी पड़ी। सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन की यह दशा रहती है प्रत्येक गुरुवार को जाने वाली इस ट्रेन पर यात्री नहीं चढ़ पाते हैं और टिकट वापस करना पड़ता है इसकी जानकारी होने के बाद भी रेल प्रशासन रैक नहीं बढ़ा रहा है अगर इसमें तीन डिब्बे और जोड़ दिए जाएं तो सभी यात्रियों को बैठने के लिए जगह मिल जाए और सप्ताह में यह ट्रेन एक दिन के बजाय  तीन दिन हो जाए भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सोहनलाल ने रेल प्रशासन से सप्ताह में तीन दिन इस ट्रेन को चलाने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट