जल संरक्षण से ही जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है - श्रीप्रकाश

ज्ञानपुर पी.जी. कॉलेज में जल संचयन योजना का शुभारंभ

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर,भदोही ।। श्रीप्रकाश (आई0ए0एस0) ज्वाइंट सेक्रेटरी गृह मंत्रालय भारत सरकार के जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से काशी नरेश महाविद्यालय ज्ञानपुर में जल शक्ति अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया। उन्होने ने जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण आज की महती आवश्यकता है यदि हमलोग अभी अब से नही चेते तो धीरे-धीरे पानी का सतह नीचे गिरने के साथ ही पेड़, पौधों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडेगा। जल संरक्षण से लोगों को असानी से पेयजल एवं सिंचाई सुविधाएं मुहैया होगी तथा भूगर्भ के जलस्तर को रोकने में मदद मिलेगी। इसलिए लोगों को संकल्पबद्ध होकर इस वर्षा ऋतु में ही शत-प्रतिशत जल संरक्षण करना नितान्त आवश्यक है। जल संरक्षण से ही जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है।   इस अवसर पर श्री श्री प्रकाश (आई0ए0एस0) ज्वाइंट सेक्रेटरी गृह मंत्रालय भारत सरकार ने विद्यालय के छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्षा का पानी रोकने हेतु बच्चों से कहा कि अपने-अपने घर स्वयं पॉच-पॉच पौध रोपण करे। गांव में भू-जल स्तर में सुधार एवं निकट भविष्य में जलापूर्ति, भूजल स्तर को ऊपर उठाने एवं वर्षा जल संचयन के लिए सभी घरों में वर्षाजल संचयन ढांचा बनाने के लिए प्रधानमंत्री जल संचयन योजना का शुभारम्भ किया गया है। जल, जीवन के लिये सबसे अहम प्राकृतिक संसाधन है। वैज्ञानिकों के मतानुसार आगामी दशकों में यह विश्व के कई क्षेत्रों में एक गंभीर अभाव की स्थिति में चला जायेगा। यद्यपि जल पृथ्वी में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला पदार्थ है, फिर भी यह समान रूप से वितरित नहीं है। उन्होने कहा कि दुनियाभर में पानी की कमी निम्न कारणों से बढ़ रही है जैसे सूखे, सिंचाई की बढ़ती मांग, औद्योगिक मांग, प्रदूषण, जल संसाधनों के प्रयोग में कमी और जल की व्यर्थ बर्बादी और गैर जिम्मेदाराना रवैया। उन प्रयासों पर जोर देने की आवश्यकता है जो कि सूखे के मौसम में, अधिक से अधिक वर्षाजल को संग्रहित कर सके। स्थानीय स्तर पर वर्षा के पानी का संचयन या संग्रहण को या तो जलाशयों, टैंकों या झीलों में जल को संग्रहित करके रखने के माध्यम से हो सकता है अथवा भूमिगत जल के पुनर्भरण द्वारा किया जा सकता है। उन्होने जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध कि जनपद में प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म बनाने का आह्वान किया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के0एन0पी0जी0 में आरो परिष्कृशुद्ध पेजयल व्यवस्था का नारियल तोड़कर शुभारम्भ किये। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार सिंह ने बहुत ही अच्छे ढ़ग से संचालन करने पर श्री श्री प्रकाश (आई0ए0एस0) ज्वाइंट सेक्रेटरी गृह मंत्रालय भारत सरकार ने सराहना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, डायरेक्टर आशीष कुमार, डिप्टी डायरेक्टर योगेश, के0एन0पी0जी0 के प्राचार्य, जिला विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जिला परियोजना निदेशक मनोज कुमार राय, एवं सम्बन्धित अध्यापक एवं भारी संख्या में छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट