गोपीगंज नगर में हुई पहली बारिश सफाई की खुली पोल चतुर्दिक जलभराव नागरिकों में छोभ.

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

गोपीगंजभदोही ll नगर स्थित उत्तरी चूड़ीहारी मोहाल नई बस्ती सोनिया तलाव सहित कई वार्डों में बुआ जलजमाव सड़क सहित घरों में  घुसा गंदा पानी नगर वासियों का जीना खाना रहना आना जाना हुआ मोहाल हो गया है। नगर पालिका प्रशासन इस संबंध में  मुकदर्शक बना हुआ है। और नागरिकों को नरकीय जिंदगी जीने के लिए मजबूर कर रही है। न0 प0 पा 0भाजपा सभासद नरेंद्र दुबे ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी चेयरमैन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका प्रशासन की मिली भगत से नाला नाली की सफाई को लेकर प्रतेक वर्ष 15 से 20 लाख रुपए का कागज पर खाना पूर्ति कर बंदर बांट कर लेते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण नगर वासियों को वर्षा ऋतु में होने वाली बारिश के समय झेलने को विवश होना पड़ रहा है और नागरिकों को नारकीय जिंदगी जीने के लिए पालिका प्रशासन ने मजबूर कर दिया है। जिससे लोगों को आना जाना  पढ़ना-लिखना धंधा बिजनेस सब चौपट  हो रहा है । लोग वर्षा के पानी से हुए जलभराव से खिन्न होकर पालिका प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गये है। जिसकी सारी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी ।आम नागरिकों ने उच्च अधिकारी से माॅग करते हुए  कहा कि नाला और नाली की सफाई का जांच करायी जाय ताकी सफाई के नाम पर सरकारी धन का बंदर बांट होने से रोका जाए।  ताकि भरपूर लाभआम जनमानस  तक पहुंचाया जा सके दोषियों को खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की जिला प्रशासन से मांग की है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री मुन्नालाल त्रिपाठी, राजकुमार जायसवाल,मोहम्मद दिलदार, लोहा सिंह, रमा जयसवाल , बब्बल,शराफत अली, सूरज दूबे, चांद बाबू, दीपू तिवारी सहित अन्य नागरिकों ने भी इस संबंध में  मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट