भदोही जिले में बाल अपराध यौन शोषण रोकथाम के लिए टाक्स फोर्स गठित

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर,भदोही ।। बच्चों को यौन अपराधों से बचाना एवं उसे सुरक्षित रखना पूरे समाज की जिम्मेदारी है और उसके लिए सरकार और समाज के सभी वर्गाें को एक साथ आगे आना होगा। इसके लिए पूरे जिले में कुल 270 विद्यालयों का चयन किया गया है।उक्त विचार महिला कल्याण विभाग के उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी नीलेश मिश्र ने व्यक्त किए। वे ज्ञानपुर स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय में जिलास्तरीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि जिले में महिला कल्याण विभाग के कार्मिकों के अतिरिक्त पुलिस, शिक्षा, आईसीडीएस एवं पंचायती राज विभागों के कार्मिकों भी प्रतिदिन तीन विद्यालयों में जाकर इस अभियान को सफल बनायेगें।उक्त विभागों से आये प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए स्टेट रिर्सोस सेण्टर फार वीमेन एण्ड चिल्ड्रेन, लखनऊ द्वारा जिले के लिए नामित मास्टर ट्रेनर एवं स्वयंसेवी संस्था डा0 शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउण्डेशन के महासचिव के मुख्य कार्यकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में पूरे जुलाई माह तक संचालित “कवच” (कम्युनिटी एक्शन टू एण्ड वायलेन्स अगेन्स्ट चिल्ड्रेनस) अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में इस अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान के प्रथम चरण में 26 विद्यालयों का चयन किया गया था और द्वितीय चरण में 270 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट कालेजों का चयन किया गया। उन्होंने पुलिस विभाग से सभी थानों पर तैनात बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों एवं महिला आरक्षियों एवं आईसीडीएस से सभी ब्लाकों से दो-दो पर्यवेक्षकों, बेसिक शिक्षा विभाग से सभी ब्लाकों के दो-दो शिक्षकों तथा पंचायती राज विभाग से सभी ब्लाकों से दो-दो ब्लाक स्वच्छता प्रेरकों सहित महिला कल्याण विभाग की टीम को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि इस अभियान में 06 से 12 वर्ष तथा 13 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को शामिल किया गया है। जिन्हें यौन अपराधों, विशेषकर सुरक्षितकर एवं असुरक्षितकर स्पर्श, छेड़छाड़, बुलिंग, साइबर अपराध, मोबाईल व सोशल मीडिया का सुरक्षित प्रयोग ऐसी परिस्थितियों में फसने पर किससे और कहॉ सम्पर्क करें, जैसी बातों पर जोर दिया गया।उन्होंने बताया कि अभियान प्रतिदिन रिपोर्टिंग कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जायेंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा0 अनिल श्रीवास्तव व अन्य सदस्यगण, एस जे पी यू के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी, मीना गुप्ता, महिला कल्याण अधिकारी, ममता सिंह, वरिष्ठ सहायक श्री राजकुमार गुप्ता सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट