जौनपुर सड़क हादसे में किशोर की मौत परिजनों ने किया चक्काजाम

जौनपुर रामपुर ।। क्षेत्र के ठाकर गुल्लीपुर में कोटेदार के यहां राशन लेने जा रहा किशोर की इंडिगो कार की चपेट में आकर घायल हो गया। परिवार के लोग उसे भदोही स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराएं जहां सोमवार को किशोर की मौत हो गई। परिवार वाले शव को घर ले आएं और जमालापुर- बाबतपुर मार्ग के महेवा गेट के सामने शव रखकर चक्का जाम कर दिया। जाम से दोनों तरफ लंबी लाइने वाहनों की लग गई। प्रशासनिक अमला लेट पहुंचने के कारण ग्रामीणों ने नारेबाजी की।ठाकर ग्राम सभा के गुल्लीपुर पुरवे निवासी अनिल उर्फ साधु पटेल का पुत्र सूरज पटेल 17 वर्ष गांव के कोटेदार लाल साहब के यहां राशन लेने के लिए पैदल जा रहे था। कुछ दूर पैदल पहुंचा था कि जमालापुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार से अनियंत्रित काले रंग की इंडिगो कार ने सूरज को धक्का मार दिया। जिससे वह वही मौके पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूरज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। दूसरा भाई दस वर्षीय नीरज, तीसरा भाई आयुष सात वर्ष को छोड़ गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में उसे भदोही स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जमालापुर बाबतपुर मार्ग पर स्थित महेवा गेट के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जहां समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। इस दौरान तीन घंटे तक जाम लगा रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट