जिला पूर्ति अधिकारी समेत नौ पर गंभीर धाराओं मे केस दर्ज

देवरिया ।। अंत्योदय की सूची से कार्डधारकों के नाम काटने और शिकायत पर उनके साथ मारपीट करने वाले जिला पूर्ति अधिकारी समेत नौ पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। मामला सदर कोतवाली के रानीघाट गांव का है। सदर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की है।

सदर कोतवाली के रानीघाट गांव निवासी भवानी, मिठाई, सत्येंद्र, आशा देवी, सुशीला देवी, रमावती देवी, शैल देवी का कहना है कि उन लोगों का नाम अन्त्योदय राशन कार्ड की सूची में था। वर्ष 2014 में साजिश के तहत उन लोगों का नाम सूची से काट दिया गया। सूची में नाम डालने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की जा रही थी। शिकायत करने पर उन लोगों को मारापीटा गया। बार-बार पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन जब पुलिस ने नहीं सुनी तो पीड़ितों ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने जिलापूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, खंड विकास अधिकारी सदर आलोक दत्त उपाध्याय, गांव के लेखपाल रंगलाल, ग्राम पंचायत अधिकारी संजय सिंह, ग्राम प्रधान मुन्नी देवी, सदर ब्लॉक के एडीओ पंचायत, कोटेदार छोटक प्रसाद, देवरिया सदर के पूर्ति निरीक्षक और सदर तहसील के राजस्व निरीक्षक के खिलाफ बलवा, मारपीट, अमानत में खयानत और लोकसेवकों के कार्य में लापरवाही का केस दर्ज किया है। प्रभारी सदर कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट