स्वास्थ्य केंद्र कि टीम ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

वाराणसी ।। हरहुआ विकास खण्ड के हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर "परिवार नियोजन से निभाएं जिम्मेदारी -मॉ और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी  तैयारी " थीम के साथ रैली का आयोजन किया  गया । स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरहुआ से निकालने के बाद एक गोष्ठी की गयी । इस अवसर पर नसबंदी शिविर का आयोजन भी किया गया । जिसमें  30 महिलाओ की नसबंदी की गयी ।डा आर के सिंह नेबताया कि परिवार नियोजन के साधनो के प्रति सभी  स्वास्थ कर्मी लोगो को जागरूक करे। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी हरिबंश  यादव ने  कहा कि परिवार नियोजन, लैंगिक समानता , मानवाधिकार और मातृत्व स्वास्थ के बारे मे जानकारी दी गयी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट