मांगे पूरी ना होने पर कोटेदारो ने दी 20 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी

प्रयागराज ।। उचित दर विक्रेता परिषद के बैनर तले कोटेदारों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर सुभाष चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि जल्द ही मांगें पूरी नहीं हुई तो 20 जुलाई से आंदोलन किया जाएगा।

कोटेदारों ने आपूर्ति निरीक्षक पर शोषण का आरोप लगाते हुए मनमाने तरीके से यूनिट और राशन कार्ड काटने का भी आरोप लगाया। कहा कि मुख्यमंत्री सहित सभी अधिकारियों को कोटेदारों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। कोटेदारों ने कहा कि अगर जल्द ही मांगें पूरी नहीं हुई तो 20 जुलाई से आंदोलन किया जाएगा। अध्यक्ष शिववरन सिंह, महामंत्री शंकरलाल कनौजिया,संतोष अग्रहरि, राम प्रसाद यादव, रमेश केसरवानी, मोहनलाल साहू, सुनील गुप्त, अनुज पाल, प्रमोद साहू आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट