कैंट स्टेशन पर पानी के लिए हाहाकार

वाराणसी(मनीष मंगलम) । कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को सुबह सात बजे के बाद देर रात तक पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। स्टेशन बिल्डिंग, सभी प्लेटफार्म, रिटायरिंग रूम, डोरमेट्री, यात्री प्रतीक्षालय, कहीं पर भी पीने का पानी नहीं था। पानी के लिए पूरे दिन यात्री व कर्मचारी तक भटकते रहे। देर शाम यात्रियों को राहत के लिए पानी के दो टैंकर लगाये गये। 

सर्कुलेटिंग एरिया में आरएमएस कॉलोनी के पास  पानी टंकी और पार्सल घर के पास की पानी टंकी से जलापूर्ति ठप हो गई। इन दोनों टंकियों से ही पूरे स्टेशन पर पानी की आपूर्ति की जाती है। आपूर्ति ठप होने के बाद बोतलबंद पानी खरीदना लोगों की मजबूरी हो गई। सभी वाटर एटीएम से भी आपूर्ति ठप थी। गर्मी से बिलबिलाए लोग पानी के लिए एक से दूसरे प्लेटफार्म पर भागते नजर आये। शौचालयों में भी जलापूर्ति ठप थी। स्टेशन पर जलापूर्ति ठप होने के बाद बिजली और इंजीनियरिंग विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी मढ़ते नजर आये। डीईएन (मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर) जेके लोहिया का कहना था कि आरएमएस के पास की टंकी का बोर लंबे समय से बैठा हुआ है। इस समय वाटर लेवल नीचे चला गया है, इस कारण आपूर्ति ठप हुई। दूसरी ओर एईएन स्टेशन सत्यकिशोर का कहना था कि ट्यूबवेल खराब होने से यह समस्या बढ़ी है। बिजली विभाग के लोग इसे ठीक करने में जुटे हैं। स्टेशन निदेशक आनंद मोहन ने जिला प्रशासन के अफसरों से बातकर शाम छह बजे के बाद दो टैंकर मंगवाये। इससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिली। साथ ही पूरे दिन प्लेटफार्मों के स्टॉलों पर पानी की उपलब्धता की जानकारी लेते रहे। हिदायत दी कि कोई भी अधिक पैसे नहीं वसूलेगा। यात्रियों को पानी मिलते रहना चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट