भागवत कथा में लक्ष्मी विवाह उत्सव मनाया गया

जौनपुर ।। डोभी क्षेत्र के गाँव बोदरी मझिलि श्री छत्तु ब्रह्म बाबा जी के मन्दिर में आयोजित भागवत कथा के छठे दिन कथा वाचक व्यास गुरु पंडित रामासरे शुक्ल अनुरागी महाराज ने कहा कि धन को अच्छे कार्यों में लगाना चाहिए। 

कथा के दौरान मां लक्ष्मी विवाह विष्णु का कथा सुनाया गया भागवत कथा में आन‌न्द चौबे हरिहरपुर वाले मुन्शी श्री छत्तु ब्रह्मबाबा मंदिर के महंत भी उपस्थित थे। लक्ष्मी जी की बाल विवाह कथा सुनाई गई, जिसमें लक्ष्मी विवाह‌ उत्सव मनाया गया।  बाल स्वरूप को कथा स्थल पर लाया गया जिसे दैइजा के रूप मे ग्रामवासियों ने बहुत कुछ दान किया 15 - 6 - 2019 जून दिन सोमवार को सुबह कथा व हवन पुजन कराया जायेगा 15 जून शाम को भण्डारा का आयोजन किया गया है कथा में गाँव सहित बोदरी मझिलि बोडसर भुलनडीय तरांव मारिकपुर पोखरा कछवन हिसामपुर मढी आदि गांवों से श्रद्धालु पहुंचे। रविवार को कथा स्थल पर संजय तिवारी शारदा पाण्डेय अच्छेलाल राजभर रामचन्द्र तिवारी लालजी तिवारी अंकित तिवारी लालता यादव विन्ध्या सिंह कछवन रमेश जायसवाल भागवत कथा प्रतिदिन साम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित होती है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट