यूपीएल स्कूल सेन्टेशन प्रोजेक्ट द्वारा जि.प.शाला में सुलभ शौचालय के साथ स्कूल सामग्रियों का वितरण

पालघर ।। औद्योगिक शहर बोईसर-तारापुर की नामचीन कारखाना यूपीएल (सीएसआर) की मोटो यूपीएल प्रगति-कैटालिस्ट फाँर ग्रोथ के तहत यूपीएल स्कूल सेन्टेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत सोमवार सुबह 11 बजे जिले के सालवड़ ग्रामपंचायत की जिला परिषद शाला में अध्ययन कर रहे असहाय एवं जरूरत मंद विद्यार्थियों हेतु सुलभ शौचालय के साथ पाठ्यक्रम सामग्रियां भेंट 50 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर मुख्य अतिथि सीएसआर हेड ऋषि पठानिया के शुभहस्तों से संपन्न हुई।

●हल्दी कुमकुम का तिलक लगाकर अतिथियों का विद्यार्थियो ने की स्वागत.।●

जिला परिषद सालवड़ प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों की ओर से आगतों का मुख्य गेट पर कुमकुम रोली हल्दी का तिलक लगाकर स्वागतम करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ में  विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात उपस्थित गणमान्यों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से विद्यावर्धनी माँ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण करते हुए पुष्प गुच्छ देकर गणमान्यों का स्वागत से किया गया।

      ◆स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है यूपीएल ◆

ज्ञातव्य रहे पड़ोसी राज्य गुजरात के बलसाड़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र वापी में सन्1969 से शुरू हुई यूपीएल कारखाना विश्व की चौथी एव़ं भारतवर्ष की पहली सीएसआर कंपनी है। जो इस वर्ष अपना 50वीं वर्षगांठ यानि स्वर्ण जयंती वर्ष मना रही है। इस बिषय पर चर्चारत। यूपीएल के एडमिनिस्ट्रेशन हेड स्वामी नाथ पाण्डेय बताते है कि यूपीएल कारखाना हमेशा से समाज एवं देश के सर्वांगीण प्रगति में कंधा से कंधा मिलाकर चलने पर विश्वास रखता है। चाहें स्वास्थ्य हो या शिक्षा क्षेत्र हर परिक्षेत्र में सहयोग के लिए अग्रणीय भूमिका स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ रक्तदान शिविर एवं पाठ्यक्रम सामग्रियों के अलावे पर्यावरण के रक्षा हेतु बृक्षारोपण में सहभागी होता रहा है। जिला परिषद प्राथमिक शाला  सालवड़ के करीब 150 विद्यार्थियों को   मददगार बनने की कोशिश करते हुए यूपीएल स्वयं को सौभाग्यशाली माध रही है।

इस अवसर पर सालवड़ के सरपंच सौ.विदुला पाटिल, उपसरपंच सौ.वंदना राऊत,सभासदों सहित पूर्व संरपच विदुर पाटिल उपसरपंच मनोज ठाकुर, ओमप्रकाश दुबे सदस्य के अलावे यूपीएल यूनिट हेड शरद संखे,स्वामी नाथ पाण्डेय यूपीएल सीएसआर टीम के राकेश कुमार,हेमंत जाधव,कंट्रेक्टर संजीव दुसाणे के अलावे बोईसर -पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला संग उनकी टीम भी मौजूद रही।

■अतिथियों एवं गणमान्यों का अभार प्रकार की मुख्यध्यापिका सौ.उज्जवला ने ■

जिला परिषद प्राथमिक शाला सालवड़ की मुख्यध्यापिका सौ.उज्जवला हरेश्वर राऊत ने विद्यालय में समय पर पहुंचे सभी लोगों का कार्यक्रम सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट