झाझा प्रखंड के हथिया पंचायत के बलियो गांव जहां एक ओर उलाई नदी मे बाढ की स्थित है

संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार 

झाझा ।। प्रखंड के हथिया पंचायत के बलियो गांव जहां एक ओर उलाई नदी मे बाढ की स्थित है इस नदी मे पुल नही होने के कारण  यहां के ग्रामीणो को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है, फिर भी यहां के उत्क्रमित मघय विघालय बलियो मे शिक्षक लोग शिक्षा का अलख जगा रहे है इस विघालय मे कुल पाँच शिक्षक तथा एक टोला सेवक है । इस विघालय के प्रभारी अर्जुन चौधरी का कहना है कि हमारे विघालय मे कुल तीन सौ सत्तर विघांथी है जिसमे प्रतिदिन दो सौ सोलह विघांथी प्रति दिन उपस्थित होते है परंतु शुक्रवार को प्रायः उपस्थित कम रहती है । कारण पूछने पर चौघरी ने बताया कि मुस्लिम बच्चो की संख्या मे कमी आती है, मघयान भोजन भी सुचारू रूप से चल रहा है इसमे कही भी किसी भी प्रकार की असुविधा नही है, यहां तक टोला सेवक तथा प्रभारी स्वयं बच्चो को घर से बुलाते है तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते है, परंतु प्रघानाघयापक  कार्यालय जर्जर तथा आघा अघूरा है उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई की कोई पदाधिकारी आते है तो जगह का अभाव के कारण बिठाने मे असुविधा होती है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट