बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जौनपुर ।।  बदलापुर, स्थानीय तहसील के  महराजगंज में कस्तूरबा गांधी विद्यालय पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जुलाई अभियान कवच के तहत मंगलवार को कस्तूरबा गाधी विद्यालय महराजगंज मे बालिका सुरक्षा जागरूकता ( कवच ) प्रशिक्षण का आयोजन सागर सोसाईटी जौनपुर , आली लखनऊ , ईकोनेट नईदिल्ली के संयुक्त तत्वाधान मे किया गया , जिसमे उपनिरीक्षक रामबहादुर व महिला कान्स्टेबल ट्विन्कल तथा कस्तूरबा गाधी विद्यालय की वार्डेन अनीता यादव सहित तमाम  लोग उपस्थित रहे,कार्यक्रम में कुल 73 बालिकाओ को महिला एवं बालिका हिंसा के प्रकार तथा उससे बचने के सुरक्षित उपायो व कानूनो के बारे मे जागरूक व प्रशिक्षित किया गया तथा सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श के बारे मे कोमल व खुड टच बैड टच की मूवी तथा आग का दरिया गेम के माध्यम से संवेदित व सचेत किया गया साथ ही साथ उन्हे चुप्पी तोडने हेतु प्रेरित भी किया गया और उनके अन्दर से समाज व  पुलिस  का भय निकालने हेतु वहा मौजूद पुलिस वालो के साथ बातचीत कर भय दूर करने का प्रयास कराया गया, विद्यालय की कक्षा 7 की सोफिया नामक बच्ची जो पुलिस वालो के देखने पर ही डरवश रोने लगी जिससे बात किया गया तो बताई कि पुलिस वालो से  बहुत भय लगता है जिसे वहा पर सभी बच्चो के साथ मेल मिलाप कर बताया गया कि पुलिस हमारी रक्षक है जिससे हमे डरना नही चाहिये ।यस.आई रामबहादुर ने कहा कि कोई भी समस्या या उत्पीडन हो आप सब तत्काल सम्पर्क करे पुलिस जनता की सुरक्षा के लिये ही बनाई गयी है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वार्डेन अनीता यादव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो की बहुत आवश्यकता है तभी समाज को सुरक्षित किया जा सकता है। , मुख्य अतिथि प्रशिक्षक  डा.शेरबहादुर सचिव सागर सोसाईटी व विशिष्ट अतिथि सागर सोसाईटी की प्रशिक्षिका सुश्री ज्योति गौतम रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट