प्रमुख सचिव नगर विकास के निर्देश पर एसडीएम ने पालिका में की जांच

गोपीगंज भदोही।। नगर पालिका परिषद गोपीगंज मे तो मानो समस्याओं का अंबार लग गया है ऐसे में इन दिनों पालिका पर ग्रहण का भी असर दिखने लगा है बुधवार को अचानक पालिका कार्यालय पर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश से किए गए शिकायत पर कार्रवाई के क्रम में उप जिला अधिकारी ज्ञानपुर कविता वूजेता  धमक पड़ी अचानक एसडीएम के पालिका कार्यालय पहुंचने पर पालिका कार्यालय के बाबुओं तथा कर्मचारियों में हड़कंप मच गई आनन-फानन में जांच अधिकारी उप जिलाधिकारी ने गंदे पानी की शिकायत पर जांच की बात कर्मचारियों को बताई तो पालिका कर्मियों ने आनन-फानन में पालिकाध्यक्ष को सूचना दे दी जांच कार्यवाही  के दौरान प्रहलाद गुप्ता व अन्य सभासद भी पालिका कार्यालय धमक पड़े और जांच की कार्रवाई के दौरान सभासद अनूप जायसवाल व डॉ आनंद मोदनवाल में नगर के कई वार्डों में हो रहे गंदे पेयजल आपूर्ति सहित हैंडपम्प मरम्मत मे अनियमितता सहित अन्य शिकायतों की झड़ी लगा दी जांच के दौरान असहयोगात्मक रवैया अपना रहे पालिकाध्यक्ष पर कई बार एसडीएम बिफर पड़ी और उन्होंने कहा कि  जिला अधिकारी के निर्देश पर चार बिन्दुओ पर जांच कर रिपोर्ट दी जाएगी व कहा औचक निरीक्षण का ही मतलब जांच होता है हम कहीं भी जांच के लिए जाएंगे तो किसी को बता कर तो जाएंगे नहीं सभासदों की शिकायत पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पूरे मामले की जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जाएगा इस दौरान मामलों से सम्बंधित फाइलों को भी खंगाला गया मौके पर प्रमुख रूप से सभासद मटरू यादव शिवशंकर गुप्ता अरुण कुमार ननकू पिंटू राइन सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट