10 निर्दोष निर्मम आदिवासियों की हत्या पर कठोर कार्रवाई करें प्रशासन - जाहिद बेग

रिपोर्ट - हैदर संजरी

भदोही ।। सोनभद्र में दस निर्दोष आदिवासियों की हत्या से प्रदेश भर में कानून की लचर व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है।इस तरह की बढती घटनाओं से जनता में भय के साथ सरकार के विरुद्ध गुस्सा है।इस घटना को लेकर विपक्ष  सरकार को घेरने के मूड बना रही है।गुरुवार को पूर्व विधायक जाहिद बेग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूर्णतया फेल हो चूकी है।योगी जी के बस का सरकार चलाना नही रह गया है।नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश में हत्या लूट बलात्कार चरम सिमा पार करती जा रही है।प्रदेश का नाम देश भर में बदनाम हो रहा है।पुलिस तक भी सुरक्षित नही भाजपा सरकार विकास का कोई कार्य तो नही कर रही है कम से कम कानून व्यवस्था तो ठीक रखती लेकिन सरकार हर मोर्चे पर विफल है।पूर्व विधायक ने कहा कि सोनभद्र की बड़ी घटना को लेकर सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी चिंता व्यक्त किया है।घटना की जांच के लिए हमारे साथ ही पांच सदस्यीय टीम मीरजापुर के पूर्व विधायक जगदम्बा सिंह पटेल, सोनभद्र के पूर्व विधायक रमेश चंद दूबे व अभिनाश कुशवाहा, चंदौली सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायण राजभर, मीरजापुर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव की टीम गठित है।19 जुलाई को घटना स्थल पहुंच कर जांचो परांत रिपोर्ट तीन दिवस के अंदर सपा मुखिया को भेजा जायेगा।पूर्व विधायक ने कहा हत्या में मारे गये सभी मृतको के परिवारो को 20-20 लाख रु.मुआवजा दिये जाने की माग करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट